किडनी की पथरी का इलाज होगा इन 4 चीज़ों से

किडनी की पथरी जिसे होती है केवल उसे ही इसके गंभीर दर्द का पता चलता है। यह दर्द काफी असहनीय होता है। किडनी स्‍टोन जितना ही ज्‍यादा बड़ा होता है यह उतना ही दर्दनाक भी होता है।
पर ऐसा नहीं है कि इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है। बहुत से लोग इसके इलाज के लिये घरेलू उपचारों पर भी भरोसा करते हैं।



डॉक्‍टर की दवाइयों के साथ साथ आप कुछ नेचुरल चीजों का भी सेवन कर सकते हैं, जिससे आपकी पथरी कुछ ही दिनों में गल जाएगी। इनमे से कई पदार्थ ऐसे हैं जो भविष्‍य में दुबारा किडनी बनने से रोकेंगे।

पथरी को ठीक करने के लिये हमने 4 घरेलू चीजे नीचे दी हुई हैं, इसलिये पढ़ना ना भूलें....



तरोई
यदि आप तरोई की बेल को गाय के दूध या ठंडे पानी के साथ रोज सुबह 3 दिनों तक सेवन करते हैं तो किडनी स्‍टोन गलकर खत्‍म हो सकती है।



वीट ग्रास पावडर
यदि आप रोज सुबह एक गिलास दूध में वीट ग्रास पावडर मिला कर जूस बना कर पीते हैं तो आपकी पथरी खत्‍म हो सकती है।



तुलसी
तुलसी के पत्‍ते को यदि शहद या फिर दूध के साथ मिला कर रोजाना अगर पिया जाए तो यह बहुत फायदा करता है। यही नहीं बल्‍कि तुलसी के पत्‍ते को चबा कर खाने से भी लाभ मिलता है।


तरबूज
तरबूज का सेवन आप पथरी को गलाने के लिये इस्‍तमाल कर सकते हैं। यदि आप रोजाना तरबूज खाएंगे तो आपकी पथरी कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post