अब ऐसे बढेगी आपकी सुन्दरता Beautiful Face and Skin In Hindi


हर कोई सुंदर दिखना चाहता है कोई लोग मानते है की जन्म से ही कोई सुंदर होता है पर ऐसा नही है आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आपकी भी सुंदरता निखर सकती है बीएस आपको ये टिप्स फॉलो करने होगे.



खुश रहेंगे तो सुन्दरता बढेगी -

1.सकारात्मक सोचे और खुश रहें। हंसने का कोई बहाना खोजती रहें।

2.कुछ ऐसा करें, जिससे आत्मिक संतुष्टि मिले | कोई शौक पैदा करें, किसी की मदद करके देखें, किसी का दोस्त बनकर देखें।

3.परिवार को अपनी ताकत बनाएं, रिश्तों में मधुरता बनाए रखें। निजी स्तर पर खुश रहेंगे तो सामाजिक स्तर भी बेहतर रहेगा और कॅरियर का विकास भी हो सकेगा।

4.अच्छा खाएं, अच्छा सोचें, अच्छा देखें, सुनें और पढ़े। भरपूर नीद लें। जीवन के हर उतार-चढ़ाव को सहज भाव से स्वीकार करें, क्योंकि कुछ भी स्थाई नहीं होता।

5.ईष्या-द्वेष, निंदा और नफरत को दिल से दूर करें। शरीर के साथ विचारों को भी स्वच्छ बनाएं।

6.खुद को थोड़ा समय अवश्य दें। योग करें, प्रकृति के साथ कुछ क्षण बिताएं, व्यायाम करें, सैर करें, ध्यान करें | आज की लाइफस्टाइल में सुंदर दिखने की ये जरुरी शर्ते हैं।

मेकअप भी हमारी सुन्दरता को बढाता है -


केवल अपने चेहरे पर मेकअप कर लेने भर से कुछ देर के लिए तो हमारे सौंदर्य में निखार आता है, लेकिन ये केमिकल युक्त प्रसाधनो का हमारी त्वचा पर क्या असर पड़ता है ये हम नहीं सोचते | अगर आप हमेशा अपनी त्वचा को निखरी देखना चाहती है तो नीचे दी गई बातों पर अमल कर के आप अपनी त्वचा में निखार ला सकती हैं | आमतौर पर हम सौंदर्य से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन वे वास्तव में हमारी त्वचा और चेहरे के सौंदर्य को बढ़ाने में सहायक होती हैं | वे कौन सी पंद्रह बातें हैं जिन पर ध्यान देना बेहद जरुरी है |

1. अपनी त्वचा के अनुसार ही मेकअप का इस्तेमाल करें |

2. हमेशा चेहरा धोने के बाद टोनर लगाएं | इससे मेकअप अधिक देर तक टिकता है |

3. फाउंडेशन लगाने से पहले गीली त्वचा पर ही हल्का सा मॉयस्चराइजर लगाएं, ताकि वह एक जैसा दिखे और चेहरे पर स्वाभाविक ग्लो नजर आए |

बस आप इन तरीको को अपनाइए और देखिये कैसे आपकी सुंदरता बढती है !

Tags: beautiful girl in india in hindi tips,ayurvedic beauty tips in hindi,beauty tips in hindi for face in summer in hindi,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi at home,Face Care Tips,beauty tips for face at home in hindi,tips for glowing skin homemade in hindi ,how to get glowing skin naturally in hindi,home remedies for healthy skin in hindi ,how to glow skin in one day in hindi,glowing skin secrets in hindi ,how to look beautiful naturally in hindi ,healthy skin tips for face in hindi

1 Comments

  1. Beauty sleep, workout, diet every tip is essential for skin. For me to get glowing skin vegan beauty protein powder works effectively.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post