किसी पार्टी में जाने के लिए तो आप खूब मेकअप करके चमक उठती है| दिन में कही भी जाना हो तो आप अच्छी तरह बन-सँवर जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रात में जब आप आराम कर रही होती है, तब आप अपनी त्वचा के लिए क्या करती है? रात के समय सोने से पूरे शरीर को ही नहीं, त्वचा को भी आराम मिलता है| यह वह समय होता है जब उसे दिन भर के प्रदूषण से छुटकारा मिलता है, इसलिए त्वचा को पोषण देने के लिए सही मायने में यही उपयुक्त समय होता है|
सोते समय त्वचा कि उचित देखभाल करने से त्वचा की मृत कोशिकाएँ हट जाती है (Dead skin cells removed) और नई कोशिकाएँ का निर्माण तेजी से होता है (New cells generates)| त्वचा के निखार और उसे असमय झुर्रियों से बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि रात में इसकी देखभाल की जाए, क्योकि जितनी तेजी से नई कोशिकाएँ का निर्माण होता है, उतनी ही त्वचा निखरती है और उम्र के प्रभाव से बची रहती है|
दिन में इस्तेमाल की जानेवाली क्रीम त्वचा का आवरण बनकर बाहरी प्रभावों से उसे बचाती है, जबकि नाइट क्रीम त्वचा को पुनर्जीवन देती है (Night Cream Rejuvenates The Skin And Gives It Glow)|
नाइट क्रीम मूल रूप से नरिशिंग क्रीम है (Night cream is basically nourishing cream), जो सामान्य व शुष्क त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होती है (Night cream is good for normal and dry skin)| अगर आपकी त्वचा तैलीय है और आपकी मुहांसों की शिकायत है, तो नाइट क्रीम का इस्तेमाल मत कीजिए (If your skin is oily then it is better to avoid night cream on your skin)|
जिनकी त्वचा शुष्क होती है, उनके ऊपर उम्र का प्रभाव जल्दी पड़ता है (People who have dry skin they age faster), इसलिए ऐसी त्वचा को पर्याप्त पोषण देने के लिए नाइट क्रीम बेहतर साबित होता है (Night cream for dry skin is best and useful)| यह झुर्रियों से त्वचा को बचाती है और इसकी कोमलता बनाए रखती है|
डर्मिटोलॉजिस्टों का मानना है कि नाइट क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा की कोमलता बरकरार रहती है (Night cream keeps your skin soft and glowing)| चूंकि रात में त्वचा को नमी, ताप या हवा का सामना नहीं करना पड़ता, इसलिए यह एकसमान अवस्था में रहती है| ऐसी स्थिति में यह पोषक तत्वो को आसानी से ग्रहण कर पाती है|
कुछ साल पहले तक नाइट क्रीम में तैलीय तत्व बहुत ज्यादा हुआ करते थे, इसलिए वे चिपचिपाहट युक्त होते थे, लेकिन आज बाजार में ऐसे नाइट क्रीम मौजूद है, जो इस्तेमाल में बहुत हल्के है और हर प्रकार की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाए गए है| अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए), विटामिन-सी व विटामिन-ई जैसे एंटीऑक्सीड़ेट्स से भरपूर नाइट क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा मखमली हो जाती है|
कैसे लगाए नाइट क्रीम How To Apply Night Cream On Skin
1.चेहरे की सफाई करे, फिर इस पर नाइट क्रीम लगाए|
2.क्रीम अधिक मात्रा में न लगाएँ|
3.अगर त्वचा तैलीय है (तैलीय त्वचा कैसे पहचाने), तो क्रीम पूरी रात न लगा रहने दे|
4.थोड़ा-सा पानी लेकर क्रीम से चेहरे पर मसाज करे| मसाज हमेशा सर्कुलर मोशन और नीचे से ऊपर की ओर करे| उँगलियों को हल्के-हल्के घुमाएँ, जल्दबाज़ी में मसाज न करे|
5.3-4 मिनट मसाज करने के बाद भीगे हुए रुई से क्रीम हटा ले|
6.आंखो के आसपास मसाज न करे| आंखो के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करे|