पाएं तैलीय बालों से छुटकारा Sticky Hair Tips In Hindi

स्वस्थ और खिले खिले बाल सिर्फ महिलाओं की सुदंरता में चार चांद नहीं लगाते बल्कि पुरुषों के भी आकर्षण का केंद्र उनके कोमल मुलायम बाल होते हैं और बाल अगर तैलीय या चिपचिपे दिखे तो इससे उनकी मोहकता में कमी आती है | तैलीय बालों की समस्या से न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी परेशान होते हैं और ऊपर से इस मौसम के गर्म वातावरण में त्वचा के साथ साथ बालों के लिए भी कई प्रकार की समस्या हो जाती है, खासकर बाल अगर तैलीय हो तो परेशानी वाला पसीना वाताव् रण में मौजूद गंदगी को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करता है जिसके कारण बाल गिरने लागतें हैं | तैलीय और चिपचिपे बालों के कारण चेहरे पर मुहांसे भी हो जाते हैं | इन समस्याओं से बचने के कुछ आसान उपाय विशेषज्ञों कि सलाह से हम बता रहें हैं आपको |


शैंपू
बालों में प्रतिदिन शैपू करें, इससे अतिरिक्त तेल साफ होगा | लेकिन यह जानना भी आवश्यक है कि शैपू की अधिक मात्रा तेल ग्रंथी को प्रोत्साहित करता है अधिक तेल बनाने के लिए | कम मात्रा में ही शैंपू लें |

कंडीशनिंग
बरसात में तैलीय बालों को कडीशनिंग करने से बचना चाहिए | कंडीशनर की जगह शैंपू करने के बाद एक मग पानी में आधे नीबू का रस मिला कर लगाएं | नीबूं से आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी और यह डेंड्रफ से भी आपके बालों की सुरक्षा करेगा |

गलत हेयर प्रोडक्ट के चयन से भी बाल ऑयली हो जाते हैं | अपने शैंपू, तेल, कंडीशनर और जैल या किसी भी प्रकार का स्टाइलिंग प्रोडक्ट चयन करते समय ध्यान रखें कि वह आपके बालों के लिए कितना उपयोगी है और प्रोडक्ट की वजह से आपक बाल कहीं अधिक तेलीय तो नहीं हो रहें हैं | तैलीय बालों के लिए हबल और नेचुरल हेयर प्रोडक्ट प्रयोग करने की सलाह देते हैं विशेषज्ञ इनके अनुसार अत्यधिक क्रीमी और तैलीय युक्त उत्पादों का प्रयोग बालों को और चिपचिपा और तैलीय बनाता है | “

स्टाइलिंग प्रोडक्ट
इस मौसम में कोई भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट या हेयर जैल का प्रयोग न करें, क्योंकि यह उत्पाद क्रीमी होते हैं | इन उत्पादओं का प्रयोग करने पर आपका लुक ऐसा दिखेगा जैसे अभी अभी आपने बालों में ऑयल मसाज लिया हो | इसके साथ ही यह बालों को अधिक तैलीय और चिपचिपा बनाएगा जिससे धूल और मिट्टी बालों की ओर आकर्षित होंगे |

स्वीमिंग
स्वीमिंग करने वाले यूं तो बालों में कैप पहन कर स्विम करते हैं और अक्सर इसके बाद शॉवर लेना जरुरी नहीं समझते | लेकिन तैलीय बालों पर स्वीमिंग पूल के कैमिकल मिले पानी का हानिकारक असर हो सकता है | इसलिए स्वीमिंग करने से पहले और बाद में सादे पानी से बालों को धो लें |



काम्ब
बालों में कंघी करना आवश्यक है इससे रक्त संचार में वृद्धि होती है | लेकिन बार बार कंघी करने से तेल ग्रंथी सक्रिय होकर अधिक तेल का उत्पाद करने लगती है | इसलिए तैलीय बालों वाले पुरुषों को विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दिन भर में उन्हें सिर्फ दो बार कंघी करना चाहिए |
उर्पयुक्त बातों को अपनाकर आप भी अपने बालों की खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ा सकते हैं तो क्यों न ऐसा करके व्यक्तित्व में चार चांद लगा लिया जाए |

Tags ; sticky hair syndrome,waxy sticky hair after washing,hair feels sticky when wet,hair feels sticky after coloring,sticky hair fungus,waxy buildup on hair,hair feels sticky after highlights in hindi,waxy greasy hair after shower hindi tips,how to get rid of sticky hair after washing,how to get rid of greasy hair naturally in tips,how to get rid of greasy hair fast in hindi tips
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post