House cleaning की बात करें तो अपने घर को कौन होगा जो साफ़ सुथरा नहीं देखना चाहेगा लेकिन अगर आप working women है तो बात थोड़ी अलग है यंहा आपका मन तो करता है लेकिन काम के बोझ के चलते कुछ अधिक नहीं कर पाते है और जब भी हफ्ते के last में आपकी काम से छुट्टी होती है उस दिन सारा दिन आपका साफ़ सफाई में चला जाता है | लेकिन क्या आप जानते है अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लें तो अपने weekend को बाकि लोगो की तरह आप भी enjoy कर सकते है बस आपको कुछ खास नियम बनाने है सफाई से जुड़े और खुद और लोगो को भी इसकी पलना करना सिखाना है –
House cleaning tips in hindi
साफ सफाई के लिए कपडें हों उनकी जगह पर / Put things on right place –
Home cleaning में सबसे पहले कदम के तौर पर आप एक छोटी bucket में खूब सारे microfiber वाले कपडें डाल कर इन्हें ऐसी ऐसी जगह पर आप रखें जन्हा पर आपको इनकी जरुरत पड़ती है जैसे रसोई और वाशरूम के अंदर की सफाई के लिए अगर हमारी पहुँच में कुछ ऐसा है जिस से हम कचरा साफ़ कर सकते है तो हम कर देते है नहीं तो बाद की बाद में ही रही जाती है तो गंदगी इकट्ठा होती चली जाती है और इसका परिणाम हम जानते है weekend की बर्बादी | ऐसा सोचेंगे तो निश्चित की आपको सफाई करने की प्रेरणा मिलेगी |
रूम में जूते लाना बंद करें / keep shoes out before entry-
House cleaning में यह थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप ये rule apply करने में और घरवालो और आने वाले बाहरवालों से apply करवाने में कामयाब हो जाती है तो समझिये आपकी निकल पड़ी क्योंकि अगर आप जूते लेकर रूम में या घर में नहीं आते हो तो फर्श और कारपेट दोनों लम्बे समय तक अच्छे वाले लगेंगे और धूल मिटटी का जमावड़ा भी नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपको कमरे के बाहर शू रैक या स्टैंड रख सकते है ताकि आने वाले लोगों को अपने आप वंहा जूते उतारने का message मिल जाये |
काम और सफाई को पेंडिंग नहीं छोड़े / don’t Get lazy about house cleaning –
हमारी आदत होती है कि जो काम करने वाला होता है i mean pending पड़ा होता है हमे वो बड़ा आसान लगता है जैसे कि खाना बनाने के बाद मैं ये सब साफ़ कर दूंगी लेकिन आपको पता है खाने के तुरंत बाद कुछ भी करने को मन नहीं होता है और बाद में कर दूंगी वाला attitude आपको weekends पर मेहनत करवाता है इसलिए आपको चाहिए कि खाना बनाने के तुरंत बाद लगे हाथ अच्छे से चीज़े साफ़ करदें और बर्तन जो आपको धोने है उनमे सिंक में पानी भरके रखदें ताकि उन्हें धोते time आपको कम से कम रगड़ने में तो मेहनत कम करनी पड़े | House cleaning उतनी भी मुश्किल नहीं है जितना आप इसे अपने आलस से बना देते है |
House cleaning tips in hindi
गद्दों पर भी कवर चढ़ाएं / put covers on Mattresses –
जब आप तकियों के लिए कवर की साफ सफाई पर ध्यान देते है और मैली हो जाने पर आप बेडशीट भी change करते है तो गद्दों के साथ इतनी बेईमानी क्यों जबकि अगर आप थोडा ध्यान रखते है गद्दों का भी और उन पर भी कवर इस्तेमाल करती है तो बेहतरीन होगा |
जिम्मेदारी बांटे / Distribute the responsibility-
आप ऐसा नहीं सोचे कि आप एक ही है जिन्हें यह सब manage करना है क्योंकि एक अच्छे parents होने के नाते आपने अपने बच्चो को संस्कार अच्छे दिए होते है और अगर आपके बच्चे इतने बड़े है कि आपके छोटे मोटे काम वो कर सकते है तो आप बिना किसी संकोंच के उनसे काम करवा सकती है और न केवल बच्चे अपितु कुछ भारी चीज़े इधर से उधर शिफ्ट करने में आप अपने पति की मदद ले सकती है |
कुछ काम करने को बोले जुर्माने के तौर पर /make discipline with fine-
घर में साफ़ सफाई रखने के लिए उपर दिए कुछ रूल्स के अलावा आप अपने रूल्स बना सकती है और आप उसकी पालना कुछ ऐसे करवा सकती है कि अगर कोई उन्हें पूरा करता है आप उन्हें उनकी पसंद का कुछ बनाकर या कुछ उनके लिए लाकर उन्हें प्रोत्साहित कर सकती है या फिर अगर कोई ऐसा नहीं करता है और फिर भी गंदगी करता है तो आप उसे किसी तरह की कोई पनिशमेंट दे सकते है जो ऐसी होनी चाहिए कि उस से कुछ सीखने को मिलना चाहिए | अपने house को clean रखने के लिए थोडा अनुशासन तो बनता है |
House cleaning tips in hindi
साफ सफाई के लिए कपडें हों उनकी जगह पर / Put things on right place –
Home cleaning में सबसे पहले कदम के तौर पर आप एक छोटी bucket में खूब सारे microfiber वाले कपडें डाल कर इन्हें ऐसी ऐसी जगह पर आप रखें जन्हा पर आपको इनकी जरुरत पड़ती है जैसे रसोई और वाशरूम के अंदर की सफाई के लिए अगर हमारी पहुँच में कुछ ऐसा है जिस से हम कचरा साफ़ कर सकते है तो हम कर देते है नहीं तो बाद की बाद में ही रही जाती है तो गंदगी इकट्ठा होती चली जाती है और इसका परिणाम हम जानते है weekend की बर्बादी | ऐसा सोचेंगे तो निश्चित की आपको सफाई करने की प्रेरणा मिलेगी |
रूम में जूते लाना बंद करें / keep shoes out before entry-
House cleaning में यह थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप ये rule apply करने में और घरवालो और आने वाले बाहरवालों से apply करवाने में कामयाब हो जाती है तो समझिये आपकी निकल पड़ी क्योंकि अगर आप जूते लेकर रूम में या घर में नहीं आते हो तो फर्श और कारपेट दोनों लम्बे समय तक अच्छे वाले लगेंगे और धूल मिटटी का जमावड़ा भी नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपको कमरे के बाहर शू रैक या स्टैंड रख सकते है ताकि आने वाले लोगों को अपने आप वंहा जूते उतारने का message मिल जाये |
काम और सफाई को पेंडिंग नहीं छोड़े / don’t Get lazy about house cleaning –
हमारी आदत होती है कि जो काम करने वाला होता है i mean pending पड़ा होता है हमे वो बड़ा आसान लगता है जैसे कि खाना बनाने के बाद मैं ये सब साफ़ कर दूंगी लेकिन आपको पता है खाने के तुरंत बाद कुछ भी करने को मन नहीं होता है और बाद में कर दूंगी वाला attitude आपको weekends पर मेहनत करवाता है इसलिए आपको चाहिए कि खाना बनाने के तुरंत बाद लगे हाथ अच्छे से चीज़े साफ़ करदें और बर्तन जो आपको धोने है उनमे सिंक में पानी भरके रखदें ताकि उन्हें धोते time आपको कम से कम रगड़ने में तो मेहनत कम करनी पड़े | House cleaning उतनी भी मुश्किल नहीं है जितना आप इसे अपने आलस से बना देते है |
House cleaning tips in hindi
गद्दों पर भी कवर चढ़ाएं / put covers on Mattresses –
जब आप तकियों के लिए कवर की साफ सफाई पर ध्यान देते है और मैली हो जाने पर आप बेडशीट भी change करते है तो गद्दों के साथ इतनी बेईमानी क्यों जबकि अगर आप थोडा ध्यान रखते है गद्दों का भी और उन पर भी कवर इस्तेमाल करती है तो बेहतरीन होगा |
जिम्मेदारी बांटे / Distribute the responsibility-
आप ऐसा नहीं सोचे कि आप एक ही है जिन्हें यह सब manage करना है क्योंकि एक अच्छे parents होने के नाते आपने अपने बच्चो को संस्कार अच्छे दिए होते है और अगर आपके बच्चे इतने बड़े है कि आपके छोटे मोटे काम वो कर सकते है तो आप बिना किसी संकोंच के उनसे काम करवा सकती है और न केवल बच्चे अपितु कुछ भारी चीज़े इधर से उधर शिफ्ट करने में आप अपने पति की मदद ले सकती है |
कुछ काम करने को बोले जुर्माने के तौर पर /make discipline with fine-
घर में साफ़ सफाई रखने के लिए उपर दिए कुछ रूल्स के अलावा आप अपने रूल्स बना सकती है और आप उसकी पालना कुछ ऐसे करवा सकती है कि अगर कोई उन्हें पूरा करता है आप उन्हें उनकी पसंद का कुछ बनाकर या कुछ उनके लिए लाकर उन्हें प्रोत्साहित कर सकती है या फिर अगर कोई ऐसा नहीं करता है और फिर भी गंदगी करता है तो आप उसे किसी तरह की कोई पनिशमेंट दे सकते है जो ऐसी होनी चाहिए कि उस से कुछ सीखने को मिलना चाहिए | अपने house को clean रखने के लिए थोडा अनुशासन तो बनता है |