उदयपुर में इन जगहों पर जरुर घुमने जाये -10 Best Places to Visit in Udaipur - 2018

जिलो की नगरी उदयपुर में आपका स्वागत है,आज हम आपको बताने जा रहे है की आप उदयपुर में कहा पर घुमने जा सकते है,उदयपुर में देखने लायक स्थल  : उदयपुर पर्यटन तो चाहिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और शेयर करे. उदयपुर भारत देश के राजस्थान  राज्य में बसा हुआ एक शानदार देखने लायक शहर है | उदयपुर बहुत ही बड़ा शहर है  पूर्व में राजपुताना के समय में उदयपुर मेवाड़ राज्य की ऐतिहासिक राजधानी शहर था | उदयपुर की खोज महाराणा उदय सिंह ने की थी |
और इन्होंने चित्तौड़गढ़ की जगह उदयपुर को अपनी राजधानी बनाया था | जब ब्रिटिश राज्य का शासन आया  तब उदयपुर ही राजधानी रही फिर बाद में मेवाड़ राज्य को राजस्थान का हिस्सा बना लिया | उदयपुर पर्यटन के लिए एक  अच्छी जगह है


कभी आप उदयपुर आये तो इन जगहों पर जरुर जाइये:

  1. कुंमाभलगढ़ किला
  2. बगोरे  की हवेली
  3. लेक पिलोका
  4. मानसून पैलेस
  5. जगमंदिर
  6. जगदीश मंदिर
  7. लेक फतेहसागर
  8. सहेलियों की बारी
  9. लोक कला संग्रहालय
  10. जयसमंद झील 

उदयपुर की संस्कृति और सुंदरता देखने के लिए  ज्यादातर लोग बाहर से ही आते हैं बड़ी बात यह है कि उदयपुर में मेवाड़ परिवार का सुंदर महल है | जिसे रॉयल पैलेस कहा जाता है यही सबसे बड़ा आकर्षित  स्थल है |
सबसे अनोखी बात यह है कि उदयपुर में  तालाबों की संख्या ज्यादातर है इसलिए इस शहर को “सिटी ऑफ लेक” भी कहा जाता है |
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post