(Google Opinion Rewards) गूगल ऐप पर सर्वे से पैसा कमाने का मौका

गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस (Google Opinion Rewards) ऐप भारत सहित कई और देशो में भी लांच हुआ हैं. इस ऐप के माध्यम से आप सही सर्वे भरकर गूगल प्ले स्टोर पर क्रेडिट पा सकते हैं. गूगल एक सर्वे के लिए 10 रूपये देगा.

गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस (Google Opinion Rewards) ऐप को डाउनलोड करे
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले, अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले और सर्च में “Google Opinion Rewards” टाइप करे. सबसे ऊपर आपको गूगल का यह ऐप दिख जायेगा. आप इसे इनस्टॉल (Install) कर ले.

गूगल आपको प्रत्येक सप्ताह सर्वे भेजेगा. ध्यान रखे कि सर्वे को 24 घंटे के अन्दर ही कम्पलीट कर ले. जब आपको सर्वे आएगा तो आपको एक नॉटीफिकेशन आ जायेगा.

गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस में साइनअप करे (Signup in Google Opinion Rewards)
इस ऐप में साइनअप करने के लिए आपको कुछ आसन से सवालो के जबाब देने होंगे जैसे आपकी उम्र, आपका देश, एरिया कोड, आपकी आमदनी, सर्वे किस भाषा में देना चाहते हैं. इन प्रश्नों के सही उत्तर दे. उसके बाद आप ऐप में लॉग इन कर जायेंगे.

आप इस नीचे दिए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं.

गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस ऐप सर्वे सैंपल (Google Opinion Rewards App Survey Sample)
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post