9 फिल्मों के साथ अक्षय कुमार की धमाकेदार पारी- BOX OFFICE पर सलमान को टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने शानदार ओपनिंग दी है। फिल्म की शुरुआत से ही फाइनल है कि यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी। बता दें, इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में यह अक्षय कुमार की नौंवी फिल्म होगी। 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 13 फिल्मों के साथ सलमान खान टॉप पर जगह बनाए हुए हैं।
गोल्ड 15 अगस्त को देशभर में रिलीज हुई है और फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। वहीं, ट्रेड पंडितों की मानें तो यह टॉयलेट एक प्रेम कथा को पीछे कर अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित होगी। गोल्ड को 5 दिनों लंबा वीकेंड मिला है.. उम्मीद है कि फिल्म 5 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
कोई शक नहीं कि पैडमैन के बाद यह अक्षय कुमार का धमाकेदार कमबैक है। 100 करोड़ क्लब में अक्षय सलमान से सिर्फ 5 फिल्में दूर हैं। 2019 तक संभव है कि वह सलमान को कड़ी टक्कर देंगे.. क्योंकि अक्षय हर साल 2 से 3 फिल्म देनें हैं। वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि 2018 में क्या शाहरुख वापस धमाका करेंगे.. या टॉप 3 की लिस्ट से बाहर ही रहेंगे! बहरहाल, यहां जानें 100 करोड़ क्लब में कौन कितनी फिल्मों के साथ शामिल है-
सलमान खान 
100 करोड़ क्लब में 13 बैक टू बैक फिल्मों के बाद सलमान खान यहां के शंहशाह हैं। 2010 से अब तक सलमान की सभी फिल्मों ने 100 करोड़ पार किया है।
अक्षय कुमार 
8 फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार अब नंबर 2 पर हैं। लेकिन इस वीकेंड तक गोल्ड भी 100 करोड़ पार कर जाएगी।
अजय देवगन 
रेड के साथ ही इस लिस्ट में अजय देवगन नंबर 3 पर आ चुके हैं। यानि की शाहरुख खान से आगे। अजय देवगन की 8 फिल्में इस क्लब में हैं।
शाहरूख खान 
7 फिल्मों के साथ शाहरूख खान हैं इस कल्ब में नंबर चार पर। रईस शाहरूख खान की सातवीं 100 करोड़ी फिल्म है।
आमिर खान 
2016 में रिलीज दंगल के साथ आमिर हैं पांचवें नंबर पर। आमिर की 5 फिल्मों ने आज तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
ऋतिक रोशन 
बैंग बैंग, कृष 3, अग्निपथ और काबिल के साथ ऋतिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
वरूण धवन
नए एक्टर्स में वरूण धवन भी 4 फिल्मों के साथ इस क्लब में दौड़ रहे हैं। वरूण की बद्रीनाथ की दुल्हनिया, एबीसीडी 2, दिलवाले और जुड़वा 2 इस क्लब में शामिल है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post