How to earn money on Youtube in Hindi - ऑनलाइन पैसा कमाए

YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी: देखा जाये तो इंडिया में बहुत सारे ऐसे लोग है जो सिर्फ youtube के कमाई पर अपने घर चलाते है. यूट्यूब एक ऐसा platefrom है जहाँ पर हम अपने विडियो डालके अपने घर में ही पैसे कमा सकते है.जब से jio नेटवर्क आया है तब से यूट्यूब में इतने सारे youtuber यूट्यूब में आगये है जो ज्यादतर टेक विडियो ही अपने यूट्यूब चैनल में डालते है.
अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े कियोकी इस पोस्ट में आपको youtube के बारे में पूरी जानकारी देंगे.बहुत सारे लोग है जो यूट्यूब को full टाइम career हिसाब से ले रहे है आप भी यूट्यूब में अपने career बना सकते है लेकिन उसकेलिए काफी मेहनत करना पड़ता है.अगर आप अपने मेहनत यूट्यूब में लगा देते है तो आप एक successful youtuber बहुत जल्द बन सकते है.में भी youtube में विडियो डालता हूँ लेकिन में अपने ब्लॉग पर ज्यादा focus करता हूँ.

What is YouTube? - YouTube किया है
आसान भाषा में कहे तो यूट्यूब एक social विडियो publishing वेबसाइट है जहाँ पर लाखो लोग अपने विडियो को दुसरे लोगो के साथ शेयर करते है.youtube एक ऐसी social media साईट है जहाँ पर लोग अपने bussnies को promote करने के साथ कोई सारे विडियो पब्लिश करते है.अपने यूट्यूब में देखा होगा की यूट्यूब में आपको बहुत सारे विडियो मिल जाएगी जैसे की tech,entertainment,funny,movie,song sport etc…ऐसी ज्यादातर विडियो हम जैसा लोग ही पब्लिश करते है और पैसे कमा लेते है.यह पोस्ट आप hinditipszone.com पर पढ़ रहे है पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना नही भूले.
How to make Youtube video In Hindi
अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाने पड़ेगा उसके बाद अपने चैनल केलिए विडियो बनाके पब्लिश करना पड़ेगा. अपने यूट्यूब चैनल केलिए आप कोई भी विडियो बना सकते है example आप funny कर सकते है तो आप funny विडियो बनाये और चैनल पर पब्लिश कर दीजिये.मतलब आपको जिसके भी उपर ज्यादा knowladge है आप उसीके उपर ही विडियो बनाये ताकि आप यूट्यूब पर आगे बढ़ सके.पहले तो आपके विडियो पर ज्यादा views नहीं आयेंगे जैसे ही आपके चैनल पुराने होते जायेंगे और आप विडियो पब्लिश करते रहेंगे आपके videos पर view आने लग जायेंगे और पैसे आना भी शरू हो जायेंगे.

Also Read It:
  1. How to Earn Money to Convert Hobby into a Business in Hindi
  2. How To Earn Mony From Flipkart Affiliate Program in hindi
  3. How To Earn Mony From Online Survey In Hindi

एक बाद आपको धियान रखना है की आप जो भी विडियो यूट्यूब में पब्लिश करेंगे वो विडियो आपके दुवारा बनाई होने चाहिए.बहुत सारे लोग है जो यूट्यूब से विडियो download करके उसको थोरा edit करके फिरसे अपने चैनल पर पब्लिश करते है.ये YouTube के policy के बाहर है ऐसे करने पर आपके चैनल आज नहीं तो काल बन कर दिया जायेगा.इसलिए आप सिर्फ आपके बनाये हुई विडियो को ही अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करे.

Know How To Earn Money Through Youtube?
यूट्यूब से पैसे कमाने केलिए 2018 में आपके विडियो पर 1000 subscriber और 4000 हजार watch टाइम होना च्गाहिये.जिसके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 watch टाइम हो गया है उसके चैनल monetize करके पैसे कमा सकते है.आपके विडियो को monitize करने केलिए आपके पास एक adsense अकाउंट होना चाहिए.अगर आपके पास adsense अकाउंट नहीं है तो आप आसानीसे free में adsense अकाउंट बना सकते है.

आपके videos monetize करने के बाद आपके videos पर advertising show होना लग जायेगा.उसके बाद आपके विडियो को जितने लोग देखेंगे उतनाही पैसे आपके adsense अकाउंट में जमा होगा.हर अलग अलग categories विडियो केलिए अलग अलग पैसे मिलते है.और आपके adsense अकाउंट पर 100 $ होने के बाद वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते है.
YouTube विडियो बनाने केलिए किया Knowledge होना चाहिए

Computer Knowledge : 
अगर आपके पास computer है तो यूट्यूब केलिए विडियो बनाने का काम ज्यादा अच्छा होता है.वैसे देखा जाये तो इंडिया में हजारो लोग अपने मोबाइल पर ही अपने विडियो को edit करते है.अगर आपके पास computer है तो आपको विडियो edit करने में ज्यादा आसान होता है.

Basic internet knowledge :
देखा जाये तो बहुत कम लोगो के पास इन्टरनेट का knowledge होते है.मैंने बहुत सारे लोगो को देखा है की वह लोग सिर्फ Facebook,whats app,YouTube ही देखते है उससे ज्यादा उनलोगों के पास इन्टरनेट के knowledge नहीं होता.अगर आप यूट्यूब पर काम स्टार्ट करना चाहते है तो आपको इन्टरनेट का knowledge थोरा होना ही चाहिए.

Video Editing : 
एक successful youtuber बनाने केलिए आपको थोरा कुछ विडियो edit करना आने चाहिए.ताकि आप जो विडियो अपने यूट्यूब चैनल केलिए बना रहे है वह विडियो देखने में मजा आये.इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे free और paid विडियो editing software मिल जाएगी आप free software को थोरा दिन केलिए use कर सकते है.

Quality Video : आप अपने यूट्यूब चैनल केलिए जो भी विडियो बनाते है उस विडियो के quality अच्छी होनी चाहिए तभी आपके viewer आपके विडियो को देखेंगे.अगर आपके विडियो clarity नहीं है तो आपके viewer आपके चैनल पर दुवारा visit नहीं करेंगे.इसीलिए सभी विडियो HD (high definition ) में हो तो और भी better रहेगा.

Your Voice :
अगर आप अपने विडियो में आपके voice use करते है तो आपके voice clear होना चाहिए ताकि लोगो को आप किया कह रहे है वह समझ में आये.अपने यूट्यूब में देखा होगा की बहुत सारे youtuber के voice clear नहीं है और ऐसे विडियो में views भी ज्यादा नहीं आते.

तो दोस्तों youtube के बारे में आपको सारी जानकारी मैंने दे दिया है.में आसा करता हूँ की मेरा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और भी ज्यादा जानकारी केलिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post