How To Earn Mony From Online Survey In Hindi

Online Survey से पैसा कमाना बहुत ही आसन है परन्तु आप को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आप को Online Survey की अच्छी कंपनी के साथ रजिस्टर (Register) होकर ये काम शुरू कर सकते है इसके लिए आप को कुछ भी खर्च करने की जरूरत नही है. ये रजिस्ट्रेशन फ्री (Registration Free)  में होता है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को कंपनी के निर्देश के अनुसार काम करना होगा और काम पूरा होने पर आप को बोनस मिलेगा. धीरे धीरे ये बोनस जब अधिक हो जाता है तो आप को ये कैश या ऑनलाइन शौपिंग के लिए कूपन मिल जाता है.
मैं आप को कुछ ऐसे ही Online Survey Website के बारे में बताने जा रहा हूँ जहा आप खुद को अपनी ईमेल आईडी से रजिस्टर करके ये काम शुरू कर सकते है.
  • Swagbucks
  • MyPoints Surveys
  • Ipsos iSay

 Survey Website पर Register करने से पहले इनके शर्त को अच्छी तरह पढ़ ले और समझ ले कि किस वेबसाइट पर कम काम करके अच्छा पैसा कमा सकता है. Online Survey को आप Side Income की तरह शुरू कर सकते है पर इसको आप Main Income का साधन नही बना सकते है.

Online Survey से इनकम शुरू करने से पहले आप को कुछ और सच्चाई जाननी होगी जो कि मैं निचे पॉइंट्स में बताने जा रहा हूँ.
  • इस काम से पैसा कमाने के लिए आप को सर्वे की वेबसाइट को अच्छी तरह समझना होगा और सही तरीके से काम करना होगा.
  • जल्दबाजी न करे. घैर्य रखे
  • इस तरह के काम से पैसा कमाने में थोडा वक़्त लगता है.
  • सर्वे के काम में पॉइंट्स बनाने के कई तरीके होते है आप हर तरीके से पॉइंट्स बनाए.
  • सही जानकारी दे. जिससे आप का अकाउंट बंद या ससपेंड न हो.

आप सर्वे का काम शुरू करके काफी कुछ सीखेंगे. इमानदारी से करे और सही तरीके से करे थोडा टाइम लगेगा पर आप जरूर पैसा कमाएंगे.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post