How to Start a Blogging in Hindi – कैसे शुरू करे Blogging

आजका हमारा जो टॉपिक है वो यह है की How to start a blogging in india (ब्लॉग कैसे बनाये और उससे पैसे केसे कमाए की पूरी जानकारी हिन्दी में).

जेसा की आपने उपर देखा की मेने how to start a blogging के आगे india भी लिखा हुआ है ऐसा क्यों?

भारत में अधिकतम लोगो को यह तक नही पता होता की वेबसाइट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए और जिन लोगो को वेबसाइट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी पता होती है उन लोगो को यह नही पता होता की ब्लॉग कैसे क्रिएट करे (How to start a blog).
वैसे तो काफी सारी जगह पर आपको पढ़ने को मिलेगा की ब्लॉगर पर वेबसाइट केसे बनाए, पर अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के लिए सीरियस हो और उसी में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो में आपको बोलूँगा की आप वर्डप्रेस पर ही अपना new blog create करिए और वही पर प्रैक्टिस करिए.

अगर आपको फ्री ब्लॉग बनाना है तो आप इन साईट पर जाकर ब्लॉग बना सकते हो.
आप इन तीनों साईट पर जाकर फ्री ब्लॉग बना सकते हो, पर फिर भी में आपको बोलूँगा की आप WordPress.org (self-hosted) पर साईट बनाये. यहाँ पर आपको थोड़े बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे पर फिर भी यह फ्री वाले से बहुत ज्यादा बेहतर है और मेरी जो साईट है वो खुद wordpress पर है.

तो चलिए हमारा जो टॉपिक है How to start a blogging for make money online को कंटिन्यू करते है और ब्लॉग्गिंग फील्ड में अपना नाम रोशन करते है.

Also Read It:
  1. 2018 Best Web Hosting for Website in India- Hindi - New!
  2. Bad Backlinks Kya hai? इन्हें कैसे Remove करे

How to start a blogging on WordPress in Hindi
ब्लॉग्गिंग की ट्रेनिंग देने से पहले में आपको यह बता देता हूँ की आज में आपको किन-किन टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप एक successful blogger बन पाओ.
  • कोनसा टॉपिक चूस करे
  • How to register a Domain Name for Free
  • How to choose the best Web Hosting
  • WordPress kaise install kare
  • WordPress par theme kaise upload kare
  • How to write your first Blog Post
  • How to Customize WordPress with Plugins
  • Google Adsense guide (पैसे कमाने के लिए)
  • क्या आप तियार हो? चलिए शुरू करते है.
किस विषय पर लिखना चाहिए
अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो सबसे पहला जो स्टेप होता है वो है की आप किस टॉपिक पर लिखना चाहते हो.

अधिकतम लोग ब्लॉग्गिंग में इसलिए फ़ैल हो जाते है क्यूंकि उनको पता ही नही होता है की उनको किस विषय के उपर लिखना है. वो ब्लॉग तो बना लेते है और कुछ-ना-कुछ लिखते रहते है फिर चाहे उनका उस टॉपिक पर लिखने का मन ही क्यों ना हो.

अगर आप new blog create करने का विचार बना रहे हो तो आप सबसे पहले यह निर्णय लो की आपको किस विषय में लिखना है.

आप उसी टॉपिक पर लिखो जिसकी आपको सबसे ज्यादा जानकारी हो और लिखने में आपको भी ख़ुशी हो.

यहाँ पर में आपको थोड़े बहुत टॉपिक बता देता हूँ जिसको देखकर आप अनुमान लगा सकते हो की आपको किस टॉपिक के उपर ब्लॉग्गिंग शुरू करनी है.
  • Recipes
  • Politics
  • Global warming
  • Parenthood
  • Beginner’s guides to anything!
  • Overcoming adversity or illness
  • Life experiences
  • Products or service reviews
  • Family
  • Gaming
  • Travel experiences
  • Educational
  • Charity
  • Activism
  • Music
  • Celebrities
  • Personal Stories
  • Jokes and Humor
  • Myths
  • History
  • Sports
अगर आप इस फिर्ल्ड में नये हो तो आप बस एक ही टॉपिक चूस करे और उसी पर लिखे. ज्यादा टॉपिक पर लिखने का प्रयास ना करे.

Best Hosting and Domain name kaise kharide

जो भी व्यक्ति ब्लॉग्गिंग में नये है वो सबसे बड़ी गलती यहा पर कर देते है वो गलत blogging platform चूस कर लेते है जिससे फ्यूचर में उनको काफी सारी समस्याओं का सामना करना पढ़ता है.

मुझे ख़ुशी है की आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो जिससे आपको best web hosting के बारे में पता चले और आप बेस्ट होस्टिंग purchase कर सको.

95% लोग अपनी साईट wordpress पर बनाते है इसको यूज करना सबसे ज्यादा आसान है. इसमें आप plugin install कर सकते हो, अपने हिसाब से अपनी साईट डिजाईन कर सकते हो और सबसे जरूरी इससे आप बहुत सारे पैसे भी कम सकते हो.

जैसा की आपको पता होगा की WordPress.com पर जाकर आप फ्री domain name buy कर सकते हो और वो आपको free hosting भी प्रोवाइड करेगी.

पर यहा पर जो आपको domain name मिलेगा वो xyz.wordpress.com के नाम से मिलेगा, इसका मतलब यहा पर wordpress पोपुलर हो रहा है आप नही.

तो हमे क्या करना है हमे domain name and web hosting purchase करनी है.

Also Read It:
  1. How to Create a free Blog Website on WordPress In Hindi
  2. How to install Multiple Plugins in WordPress? Hindi

Domain name kya hai ?

डोमेन name आपकी वेबसाइट का नाम है जिसको इन्टरनेट पर जब कोई टाइप करेगा तो वो आपकी वेबसाइट (घर) पर आ जाएगा. उधारण के लिए google.com और hinditipszone.com

फ्री वाले वर्शन पर आप कोई plugin install नही कर सकते, इसमें आप अपने मन पसन्द की थीम नही लगा सकते जो theme वर्डप्रेस आपको देगी आप बस वोही थीम लगा सकते हो.

Web Hosting क्या है?

वेब-होस्टिंग एक जमीन की तरह होती है जहा पर आप अपना घर बना सको. जितने भी blogger है उन सबको web होस्टिंग की जरूरत पढ़ती है.

Domain name आपको कम-से-कम 300 से 400 रुपया का एक साल का मिल जाएगा और वेब होस्टिंग normally $7.99 / month मतलब Rs.530 / महिना मिल जाएगी.

और जितने भी beginners होते है वो यह ही package buy करते है.

Bluehost की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप इनको 24/7 कभी भी कॉल कर सकते हो और company से मदद ले सकते हो और इसके लिए आपको कोई अलग से पैसे नही देने होंगे.

अगर आप अभी भी domain name + hosting buy करने के लिए सोच रहे हो तो आप सोचो मत इससे best होस्टिंग आपको कई और नही मिलेगी.

सबसे पहले आप ग्रीन बटन पर क्लिक करे जहा पर ‘get started now लिखा है.

जब आप next स्क्रीन पर पहुच जाते हो तो आपके सामने plane choose करने का option आता है basic, plus, prime. तो इनमे से आप कोई सा भी प्लेन ले सकते हो.

पर अगर आप मेरी राय लो तो आप plus वाला प्लेन सेलेक्ट करो. अगर आपके पास पैसे कम है तो आप basic प्लेन वाला आप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हो.

प्लेन select करने के बाद आप अपना domain name सेलेक्ट कर सकते हो (अपनी वेबसाइट का नाम)

Domain select करने के बाद next page पर आपके सामने 3 option आएंगे.
  • Account information : यहा पर आपको न्यू अकाउंट बनाना होगा
  • Package information : आपको कोनसा package लेना है वो आप देख लेना जो आपको ठीक लगे
  • Payment information : इधर आपको payment देनी होगी जितने की आपको होस्टिंग पड़ेगी
उपर दिया गया screenshot एक उधारण के लिए है अगर आपको कुछ और आप्शन सेलेक्ट करना है तो आप कर सकते हो.

जब आप यह सब स्टेप complete कर लेते हो तो आपके email id पर एक मेल आयेगा जहा पर आपके वेबसाइट की पूरी detail होगी जहा पर आपको cPanel (control panel) का यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा.

cPanel में आप बहुत कुछ मैनेज कर सकते हो और वही से आपको wordpress install करना होगा.

जब आप cPanel पर login कर लेते हो तो वहा आपको wordpress लिखा हुआ दिखेगा तो आप उसपर क्लिक करे और जो detail आपके सामने आये उसको भरले और wordpress के लिए न्यू username and password बनाकर कंटिन्यू करे.

जब आप wordpress को पूरी तरीके से install कर लेते हो तो आपके सामने एक मेसेज आयेगा.

Congratulations, you have created your WordPress site.

अब आपकी wordpress site install हो चुकी है. WordPress पर login करने के लिए http://yoursite.com/wp-admin पर जाओ.

और जो अपने wordpress का username and password बनाया था उसको डालकर login करें.

अब जो हमारा टॉपिक हैं How to start a blogging उसके बारे में चर्चा करेंगे.

Also Read It:
  1. Google Plus SEO Guide For Hindi Bloggers
  2. How to Fast Rank Your Website On Google In Hindi

Selecting your WordPress Theme
सबसे पहले हमको अपनी साईट पर थीम अपलोड करनी है जिससे हमारी साईट दिखने में अच्छी लगे.

वेसे तो जब आप wordpress इनस्टॉल करते हो तो उसमे पहले से ही theme upload हुई आती है पर वो दिखने में अच्छी नही होती इसलिए जो आपको थीम पसन्द आये आप वो लगा सकते हो.

इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएगी जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो.

जब आप थीम डाउनलोड कर लेते हो तो अपना wordpress dashboard open करो और वहा पर Appearance लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक उसके बाद theme पर क्लिक करो. Appearance » Themes.
उसके बाद Add New बटन पर क्लिक करो. जब आप Add new बटन पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपको Upload theme लिखा हुआ दिखेगा तो आप उसपर क्लिक करे और जो थीम आपको अपलोड करनी है वो थीम सेलेक्ट करले और थीम को install करले.

जब एक बार आप theme upload कर लेते हो तो आप उसको अपनी मर्जी से customize कर सकते हो Customize link पर क्लिक करके जो आपके Appearance menu के अन्दर मिलेगा.

जब एक बार आप theme को upload और customize कर लेते हो तो उसके बाद आपका जो next स्टेप है वो है आपका पहला blog post लिखने का.

Creating Your First Blog Post
अपना पहले आर्टिकल publish करने के लिए आप अपने WordPress dashboard में Posts » Add New पर क्लिक करे.
पर पोस्ट को publish करने से पहले आप एक बात का ध्यान दे की आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है और उसी टॉपिक से रिलेटेड आपको एक category बनानी होगी उसके लिए आप Posts >> Categories पर जाकर न्यू categories बना सकते हो.

जब आप अपना आर्टिकल लिख लेते हो तो आप publish button (जो राईट में होगा) पर क्लिक करके अपना पहला आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो.

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post