How to take a Screenshot on any Android phone - Hindi

Android Mobile में ScreenShot कैसे लेते है जानिए हिंदी में: आज में आपको Android Mobile में ScreenShot कैसे लेते है उसके बारे में जानकारी देंगे.दोस्तों कभी कभी हमको mobile पर ऐसे कुछ details save करना होता है जो screenshot लेने पड़ते है.मुझे भी internet पर कुछ अच्छा मिल जाए तो में उसका screen shot ले लेता हूँ और जब टाइम मिलते है उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लेता हूँ.
देखा जाए तो सभी android mobile का अलग feature रहने की वजह से हर मोबाइल का screenshot लेने के तरीका अलग होते है.आज market में बहुत सारे android मोबाइल आगये है जिसका feature समझना थोरा मुश्किल है.इसलिए में market में जो अभी मोबाइल ज्यादा चल रहा है उसके बारे में बताउगा जो आपके लिए helpful रहेगा.
ScreenShot क्यों लेते है
Screen Shot का मतलब है हमारे मोबाइल के screen पर जो भी display हो रहा है उसका एक photo खींचना.Screen Shot लेना का बहुत सारे फायदे है जो हर किसीको नहीं पता.

  1. आप कोई information save कर सकते है.
  2. कोई भी आर्टिकल save करके दुसरे के साथ शेयर कर सकते है.
  3. किसी का photo भी save कर सकते है .
Also Read It:
  1. BEST Whatsapp Group Names of 2018 (ग्रुप का क्या नाम होना चाहिए)
  2. How to Remove Forgotten Password From Android Phone - Hindi - New!

Android Mobile में ScreenShot कैसे लेते है
ज्यादातर android मोबाइल में screenshot लेने के लिए Power button और volume-down button एक साथ press करने पढ़ screen shot ले सकते है.

लेकिन सभी android मोबाइल में एक ही button use नहीं कर सकते कुछ मोबाइल का अलग button press करना पढता है.

कुछ android मोबाइल में Home और Power buttons एक साथ press करना होगा.

देखा जाए तो हम किसी third party software use करके भी screen shot ले सकते है लेकिन इसका हमे कई जरूरत नहीं है.जो काम मोबाइल button से ही होता है दुसरे software का जरूरत नहीं है.

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से शिखा की Android Mobile में ScreenShot कैसे लेते है. में आसा करता हूँ की आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा और भी कुछ जानकारी के लिए आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post