Satyameva Jayate Movie Cast, Crew, Trailer and Story in Hindi

Satyameva Jayate Movie Cast And Crew, Release Date: आज के Post में हम आपको Upcoming Action, Thriller फिल्म Satyameva Jayate के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस फिल्म की Story, Cast, Crew और Release date के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं तो अगर आप इस फिल्म को देखने का निर्णय ले चुके हैं तो इस Article को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस फिल्म को देखने से पहले आपको उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी ही चाहिए जैसा कि आप सब लोग जानते ही होंगे इस फिल्म में John Abraham मुख्य भूमिका निभा रहे हैं तो आपको जबरदस्त Action देखने को जरूर मिलेगा.
Story of this Movie
मुंबई में लगभग 2 लाख से ज्यादा Police Officers जो इस शहर की सुरक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं लेकिन इनमें से अधिकतर पुलिस वाले corrupted हैं एक बार जब कुछ निर्दोष लोगों की हत्या के बदले Veer ( John Abraham ) 4 Police inspectors को जिंदा जला देता है तो पूरे Police Force में आतंक का माहौल बन जाता है. इसके बाद हमले से घबराकर Police Commissioner DCP Shivansh ( Manoj Bajpayee ) से मुलाकात करके उनको Veer को पकड़ने का Order देते हैं.

यह भी पढ़े: Gold Movie (2018) Cast, Crew, Trailer and Story in Hindi

Star Cast of this Movie
John Abraham
John एक भारतीय फिल्म Actor, Producer और Model है इनका जन्म 17, December, 1972 को Maharashtra, India में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बहुत सारे Advertisement companies के लिए Modeling किया था और उसके बाद उन्होंने Jism (2003) Movie के साथ Bollywood में कदम रखा जिसके लिए उन्हें Filmfare Best Debut Award Nominate किया गया था. उन्होंने बहुत सी अच्छी फिल्मों में काम किया है जैसे Jism, Dhoom, Kaal, Garam Masala, Taxi No. 9211, Dhan Dhana Dhan Goal, New York, Desi Boyz, Force, Housefull 2, Parmanu etc.

Manoj Bajpayee
Manoj बहुत अच्छे फिल्म Actor हैं जो की मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करते हैं और तेलुगु, तमिल भाषा में भी फिल्में कर चुके हैं. इनका जन्म 23, April, 1969 को Narkatiaganj, Bihar में हुआ था. इनको अब तक 2 National Film Awards और 4 Filmfare Awards मिल चुके हैं और इन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्मों में काम किया है जैसे कि Raajneeti, Aarakshan, Gangs of Wasseypur – Part 1, Special 26, Shootout at Wadala, Baaghi 2, Aiyaary and Satyameva Jayate etc.

Amruta Khanvilkar
यह एक भारतीय फिल्म Actress है और इनका जन्म 23, November, 1984 को Pune, Maharashtra में हुआ था. इन्होंने बहुत सारी हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है जैसे कि Himmatwala, Raazi, Phoonk 2, Hattrick, Zhakaas, Satrangi Re, Baji, Contract and Satyameva Jayate etc.

Crew of this Movie
Milap Milan Zaveri ( Director of This Movie )

यह बहुत लोकप्रिय भारतीय Film Director हैं इनके द्वारा निर्देशित कुछ बेहतरीन फिल्में हैं जैसे कि Satyameva Jayate, Jaane Kahan Se Aayi Hai, Raakh and Mastizaade.

Bhushan Kumar Dua ( Producer of This Movie )

यह एक भारतीय फिल्म Producer और Music Composer है और T series के Managing director और chairman भी है. इनका जन्म 5, November, 1977 को Delhi, India में हुआ था. यह बहुत सारी फिल्मों के Producer रह चुके हैं जैसे कि Airlift, Blackmail, Hate Story 3, Bhoothnath Returns, Hate Story 2, Baby and and Satyameva Jayate etc.

Tanishk Bagchi ( Music Director of This Movie )

यह एक भारतीय Music Composer है और इनको ” Badri ki dulhaniya ” और ” Tamma Tamma ” गाने के लिए Iifa Award भी मिल चुका है इन्होंने Bollywood में अपनी शुरुआत Tanu weds Manu Returns के ” Banno ” गाने को Compose करके किया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था इन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है जैसे कि Kis Kisko Pyaar Karoon, Kapoor & Sons, Housefull 3, Badrinath Ki Dulhania, Raid and Satyameva Jayate etc.

Official Trailer: Satyameva Jayate | John Abraham | Manoj Bajpayee | Aisha S | Milap Milan Zaveri
Release Date : 15th, August, 2018

दोस्तों मैं जानता हूं कि इस Post को पढ़ने के बाद आपके मन में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई होगी और जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि यह फिल्म 15 August ( Indpendence day ) को Release हो रही है जो कि हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है और इस दिन सभी लोगों की छुट्टी भी होती है तो अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जरूर जाइए.

इस Article में हमने Satyameva Jayate Movie के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा Share करें.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post