How to Create a About Page For Your WordPress Blog In Hindi

How to Create Contact Us Page - WordPress In Hindi : अगर आप ऑनलाइन अपना कोई भी बिज़नेस कर रहे हो या फिर गूगल adsense से income करना चाहते हो तो आपकी साईट के लिए about us page होना बहुत ही जरुरी है.”
About Us Page kyu jaruri hai ?
अगर आपके पास एक वेबसाइट है और उसपर अच्छा खासा ट्रैफिक है और आप चाहते हो की उससे आप google adsense से पैसे कमाऊ तो adsense apply करने से पहले आपको 3 page जरुरी बनने चाहिए तभी आपका adsense account approve होगा.
  • About us
  • Contact us
  • Privacy policy page
Also Read It:
इसकी 2 वजह है की हम यह 3 पेज क्यों बनाते है.

जब भी आप adsense के apply करोगे तो adsense सबसे पहले आपकी साईट को चेक करता है. आपका कंटेंट कैसा है, साईट का डिजाईन, नेविगेशन और यह 3 page. जिससे गूगल आपकी वेबसाइट को अच्छे से समझ सके और जान पाए की आपकी साईट मै क्या है और आपकी सर्विस क्या है.
2nd वजह इससे आपकी एक अलग ही image बनती है मार्किट मै. आप कोई भी पोपुलर वेबसाइट को देखलो सब वेबसाइट मै आपको यह 3 पेज जरुर मिलेंगे. सीधा बोलू तो pages आपकी साईट की quality को improve करने मै हेल्प करती है.

यह भी एक बहुत अच्छा सवाल है की आपको अपने about me page पर क्या लिखना चाहिए.
  • आप अपने अबाउट us पेज पर अपनी साईट के बारे में लिखो|
  • आप क्या-क्या सर्विस प्रोवाइड करते हो उसके बारे मै बताओ|
  • आप किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हो उससे रिलेटेड बताओ|
  • थोडा बहुत अपने बारे मै बताओ|
  • पहले आप क्या करते थे वो बताओ|
  • अपनी 1 image upload करो|
  • Example के लिए आप मेरी साईट का about us page देख सकते हो.
नोट :- अगर आपको अभी भी कुछ पूछना है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो. अब मै आपको बताने जा रहा हूँ की wordpress mai about का पेज कैसे बनाए. तो आईये शुरू करते है.”

How to create About us page in WordPress In Hindi
वर्डप्रेस में about page बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना WordPress dashboard ओपन करे. फिर वहा पर pages लिखा होगा उसपर अपने माउस को ले जाए और उसके बाद Add new पर click कर दो.
 जब आप add new पर click करते हो उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. तो उसमे आपको करना क्या है.
  • सबसे उपर अपने पेज का नाम लिखो => “About us”
  • फिर नीचे अपनी साईट और अपने बारे में लिखो|
  • अपनी 1 image अपलोड करो|
  • जब सब हो जाए तो Publish वाले बटन कर click करके अपना पेज create कर दो|
नोट :- अगर आप Yoast SEO plugin का इस्तेमाल कर रहे हो तो नीचे दिए गए meta title और डिस्क्रिप्शन को भरना न भूले. Meta title/description मै जो आप लिखोगे वो गूगल search मै शो होगी.
  1. टाइटल मै आप सिर्फ 65 वर्ड ही use कर सकते हो, उससे ज्यादा google searches मै शो नही होगा.
  2. description मै आप 165 वर्ड तक use कर सकते हो.
Also Read It:
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post