Oppo F9 Pro Review In Hindi (Combination Of Style And Altest Feature)

Oppo F9 Pro Complete Review In Hindi: Oppo के मोबाइल फोन्स अपने फीचर्स और प्राइस के कारण पिछले कुछ महीनों में काफी पॉप्युलर हुए हैं। चीनी कंपनी ओप्पो के मोबाइल फोन्स की साख आज भारतीय बाजार में काफी बढ़ गई है और यह स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर रहा है। ओप्पो का Find X मॉडल को सबसे इनोवेटिव फोन माना जा रहा है। कंपनी ने अपने मिड सेगमेंट स्मार्टफोन सेगमेंट रेंज को बढ़ाया है और F9 Pro इसी की कड़ी है। 23,990 रुपये की कीमत वाले इस Oppo F9 Pro में ड्यूल टोन डिजाइन, फास्ट चार्जिंग और वॉटर ड्रॉप नॉच का फीचर्स मौजूद हैं। ओप्पो एफ9 प्रो की सबसे अहम खासियत कंपनी इसमें दी गई बैटरी को बता रही है। हमने इस फोन को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है, आइये करते हैं इसका रिव्यू।


डिजाइन
इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रप नॉच की मौजूद है जो कि काफी छोटा है। इसके डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में केवल फ्रंट कैमरा और स्पीकर है। हमने प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर की लोकेशन के बारे में ओप्पो से पूछा तो कंपनी ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए इसकी जानकारी नहीं दी। हलाांकि इस्तेमाल के दौरान ये दोनों ही फीचर काफी अच्छे तरीके से काम करते हैं।
छोटे नॉच की वजह से F9 Pro के 90.8% फीसदी हिस्से में स्क्रीन ही है। स्क्रीन का ऐसपेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन का डिजाइन की अगर बात करें तो इसके नीचे के हिस्से में डायमंड शेप का पैटर्न है, इसपर लाइट चमकने पर यह काफी यूनीक लुक देता है। यह तीन कलर्स फोन सनराइज रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल कलर में कंपनी लेकर आई है। हमने इस स्मार्टफोन के ट्वाइलाइट ब्लू कलर के हैंडसेट को इस्तेमाल किया। बेहतरीन फिनिश की वजह से इस फोन पर फिंगरप्रिंट काफी जल्दी आ जाते हैं, इसी वजह से हमें फोन को कई बार साफ करना पड़ा।

ओप्पो F9 Pro में पावर बटन राइट साइड में, वॉल्यूम का बटन और सिम कार्ड ट्रे लेफ्ट साइड में हैं। इस फोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक, स्पीकर और microUSB पोर्ट नीचे के हिस्से में है। हमें इस फोन का लुक काफी अच्छा लगा, हालांकि इसका वजन 169 ग्राम है और इसकी वजह से आपको यह फोन थोड़ा भारी लग सकता है।

डिस्प्ले
Oppo F9 का डिस्प्ले काफी बेहतरीन है। इसमें 6.33 इंच की LTPS TFT स्क्रीन है, जिसका रेजॉलूशन 2340x1080p है। स्क्रीन साइज और बेहतरीन रेजॉलूशन की वजह से इसपर विडियोज, मूवी और नेटफ्ल्क्सि देखने का हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। धूप में भी इसका डिस्प्ले कंपनी के पिछले मॉडल्स के मुकाबले काफी बेहतर काम करता है। इसके डिस्प्ले सेटिंग में स्क्रीन का कलर टेंपरेचर और फॉन्ट साइज को अजस्ट करने का भी ऑप्शन है। इसमें नॉच एरिया डिस्प्ले को ऑफ करने का ऑप्शन भी है।
परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो परओप्पो F9 Pro कस्टम ColorOS वर्जन 5.2 के साथ आता है। इसमें आपको होम स्क्रीन पर मिलता है स्मार्ट साइडबार जिससे आप स्क्रीनशॉट लेना, रिकॉर्डिंग और बैनर नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं।
ओप्पो इस फोन में देता है स्टैंडर्ड लॉकस्क्रीन मैग्जीन, जिससे लॉक्ड स्मार्टफोन में भी वॉलपेपर चेंज हो जाते हैं। इसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर लगा है। F9 Pro में 6 GB रैम और 64 GB की इंटर्नल मेमरी है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट भी है।


कैमरा
इस फोन में पीछ की ओर 2 कैमरे हैं। एक कैमरा 16 मेगापिक्ल का और दूसरा 2 मोगपिक्सल का है। इसके कैमरा ऐप में भी कई सारे फीचर्स है। HDR मोड के अलावा Super Vivid मोड पर आप इससे तस्वीरें ले सकते हैं। कई सारे फिल्टर्स भी कैमरे के ऐप में उपलब्ध हैं। इसके कैमरे से हमारे द्वारा रात में ली गई तस्वीरें काफी खूबसूरत थीं, वहीं दिन में ली गई फोटोज काफी डीटेल्ड थीं। इसका 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छी तस्वीरें लेता है और यह आपकी सेल्फी को बना देता है बेहद ही खूबसूरत।
बैटरी 
F9 Pro में कंपनी VOOC चार्जिंग का नया फीचर लेकर आई है। यह वन प्लस के फास्ट चार्ज की तरह काम करता है। 3500mAh की इसकी बैटरी भारी इस्तेमाल के बाद एक दिन तक चल जाती है। कंपनी 5 मिनट के चार्ज में 2 घंटे की टॉकटाइम होने का दावा करती है। हमने जब इसकी टेस्ट किया तो 5 मिनट में इसकी बैटरी 9% चार्ज हुई और कॉल के दौरान केवल 50 मिनट ही चली। इस फोन को पूरी तरह चार्ज होने में वन प्लस की तरह लगभग 30 मिनट लगे।

बेहतरीन लुक और शानदार कैमरे के लिए लें Oppo F9 Pro
ओप्पो F9 Pro को इसका शानदार लुक और डिजाइन बेहद ही खास बनाता है। कैमरा क्वॉलिटी इसकी खासियत है। इन फीचर्स की वजह से यह फोन है स्मार्टफोन यजूर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन। कमी की अगर बात करें तो इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर लगा है और मीडियाटेक के प्रोसेसर्स का यूजर फीडबैक ज्यादा बेहतर नहीं है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post