'Stree' box office collection Day 1: Rajkummar Rao starrer is off to a great start

Box office: उम्मीद से दोगुना Stree का कलेक्शन, पहले दिन हुई इतनी कमाई: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कमाई की है. कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन में 3 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी लेकिन इसने उम्मीद से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की है. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 6 करोड़ 82 लाख रुपये रहा है.
Also Check:
Stree box office collection Day 2: Rajkummar Rao film earns Rs 17.69 crore - New!

ट्रेड एनालिट्स तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "जब आंकड़े बात करते हैं... स्त्री की कमाई कयासों और अनुमानों से कहीं ऊपर निकल गई है और पहले दिन इसने दमदार बिजनेस किया है. वीकेंड में फिल्म का बिजनेस कई गुना बढ़ सकता है."
तरण ने कहा कि फिल्म को मिली शानदार माउथ पब्लिसिटी इसके बिजनेस में बदल गई है. बता दें कि फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में तरण ने 'विनर' बताया था और इसे 3.5 स्टार्स दिए थे.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post