Karwa chauth 2018, Karva Chauth Quotes Status Messages Wishes: करवा चौथ के व्रत के साथ धार्मिक आस्था तो जुड़ी ही है, इसके अलावा ये पर्व पति और पत्नी के पावन रिश्ते और प्रेम का प्रतीक भी है। ऐसे में इस दिन के खास संदेश जीवन में और मिठास घोल सकते हैं। बता दें कि हिंदू कलैंडर के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं पूर्ण श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखती हैं।
वे इस दिन विधिवत पूजा पाठ करते हुए ईश्वर से अपने पति के सुख और लम्बी आयु की कामना करती हैं। हर पर्व की तरह करवा चौथ का भी अपना एक विशेष महत्व है। शाम के समय चांद को अर्घ्य देकर ये व्रत पूर्ण किया जाता है। वैसे इस पर्व की खुशी कुछ खास संदेशों के साथ और बढ़ाई जा सकती है।
Happy Karwa chauth 2018 Quotes Status Messages Wishes
शायरी 1#
जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
शायरी 2#
करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
शायरी 3#
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
शायरी 4#
चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
शायरी 5#
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
शायरी 6#
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा तू पिया
शायरी 7#
चाँद और सितारों से ये जग जगमगाया है
करवा चौथ का यह चाँद सबके मन भाया है
आज तो बस आपका इंतजार है
जल्दी से आ भी जाओ
अब तो चाँद भी निकल आया है
शायरी 8#
पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमे निराश
शायरी 9#
हर जनम का साथ मिले
ऐसा ही जीवन मुझे हर बार मिले
ना हो और कोई ख्वाहिश मेरी
करूं तुमको जब भी याद,
तुम हमेशा मेरे पास मिले
शायरी 10#
सुख हो या दुःख हर पल साथ निभायेगें
एक जनम ही नहीं, हर जनम तेरा बनकर आयेंगे
करवा चौथ की आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें
वे इस दिन विधिवत पूजा पाठ करते हुए ईश्वर से अपने पति के सुख और लम्बी आयु की कामना करती हैं। हर पर्व की तरह करवा चौथ का भी अपना एक विशेष महत्व है। शाम के समय चांद को अर्घ्य देकर ये व्रत पूर्ण किया जाता है। वैसे इस पर्व की खुशी कुछ खास संदेशों के साथ और बढ़ाई जा सकती है।
Happy Karwa chauth 2018 Quotes Status Messages Wishes
शायरी 1#
जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
शायरी 2#
करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
शायरी 3#
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
शायरी 4#
चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
शायरी 5#
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
शायरी 6#
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा तू पिया
शायरी 7#
चाँद और सितारों से ये जग जगमगाया है
करवा चौथ का यह चाँद सबके मन भाया है
आज तो बस आपका इंतजार है
जल्दी से आ भी जाओ
अब तो चाँद भी निकल आया है
शायरी 8#
पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमे निराश
शायरी 9#
हर जनम का साथ मिले
ऐसा ही जीवन मुझे हर बार मिले
ना हो और कोई ख्वाहिश मेरी
करूं तुमको जब भी याद,
तुम हमेशा मेरे पास मिले
शायरी 10#
सुख हो या दुःख हर पल साथ निभायेगें
एक जनम ही नहीं, हर जनम तेरा बनकर आयेंगे
करवा चौथ की आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें