Karva Chauth:Wishes,Messages,WhatsappStatus In Hindi

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर बनाएं उनका दिन खास, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज और शायरियां करवा चौथ के दिन सौभाग्यशाली महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सज संवरकर चंद्रमा की पूजा करती हैं। इस साल करवा चौथ 27 अक्टूबर यानी कल मनाया जाएगा। हर त्योहार की तरह करवा चौथ का भी अपना एक विशेष महत्व है।

पति और पत्नी के प्रेम पर आधारित करवा चौथ का पर्व बहुत ही पावन पर्व है। करवा चौथ के खास मौके पर पति-पत्नी एक दूसरे प्यार भरी शायरी भी भेजें। इसलिए हम आपको लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ शुभकामनाएं संदेश बता रहे हैं, जो आप दोनों के प्यार को और खास बनाएगा..यहां पढ़ें करवा चौथ की शायरियां...
1-इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है

2-करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है

3-जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे

4-करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार

5-चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

6-करवा चौथ का ये त्योहार,
आये और लाये खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्योहार
Happy Karva Chauth

7-चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशियां है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy Karva Chauth

8-पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथों जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमें निराश
Happy Karva Chaut

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post