Top 10 Car Racing Games For Smartphone In Hindi

हेलो दोस्तों , Hinditipszone.com पर आपका स्वागत है। आजकल Android फोन का क्रेज काफी बढ़ गया है और यह लगभग सभी के पास उपलब्ध होता है और जब भी लोग फ्री होते हैं तो अक्सर लोग, बच्चे गेम खेलना पसंद करते हैं । हम आपके लिए कुछ गेम्स की लिस्ट पोस्ट करने जा रहे हैं, जो आपको जरुर पसंद आएगी। इन गेम्स के लिस्ट में' टॉप 10 कार रेसिंग गेम्स(Top 10 Car Racing Game list for Android) '  ' है जो कि बहुत Popular है ।
यह Games काफी पॉपुलर होने के साथ-साथ काफी Addictive भी  है इन्हें स्पेशली यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया और इनका इंटरफ़ेस आपको गेम्स खेलने में काफी अच्छा अनुभव प्रदान करेगा ।
इन्हें दो भागों में बांटा गया है पहली लिस्ट Serious Car racing Games lovers के लिए है जोकि Advanture कार रेसिंग etc. को पसंद करते हैं।
और सेकंड लिस्ट मोस्टली उनके लिए है जो कि कार रेसिंग में Twist And Turns के शौकीन हैं।
TOP 10 CAR RACING GAMES LIST FOR ANDROID DEVICES IN HINDI

1.REAL RACING 3-
इस गेम्स में हाई ग्राफिक्स का यूज़ किया गया है इसमें फीचर्स के तौर पर luxury cars,winding tracks है। यह गेम real life racing experience प्रदान करेगा। यह गेम्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जो कि बिल्कुल फ्री है 100 मिलियन से अधिक यूजर्स है।

2.Asphalt 8:Airborne-
इस गेम को यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया इस गेम में आप Full Of Real Dreams Car And Bikes Racing का लुफ्त उठा सकते हैं इस गेम में 190 High Performance Car And Bikes उपलब्ध है जिन्हें आप अपने हिसाब से Drive n Control कर सकते है, इस Game में Heart thumping Mix BackGround Music का प्रयोग किया गया है जो कि आपको बहुत रिलैक्स करेगा। इस गेम्स को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया इसकी रेट 4. 5 और 100 मिलियन से ज्यादा यूजर है और अगर इस Game की बात की जाए तो Top Grossing Racing List मैं 2nd Number पर प्ले स्टोर मैं मौजूद है।

3.SUP Multiplayer Racing-
यह गेम स्पेशल MultiPlayers के  लिए डिजाइन किया गया है इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं, यह गेम्स बहुत ही सिंपल है इसमें आप अपने हिसाब से Custom Track Level Editor की मदद से Coustmize सकते हैं। यह गेम प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है ।

4.Traffic Racer-
इस गेम में 3D ग्राफिक्स का यूज़ किया गया है, इसमें 35 प्लस Diffrent Cars को Choose किया जा सकता है। इसमें पांच प्रकार के गेम मोड उपलब्ध है । कार के कंट्रोल बेहद ही आसान है जिन्हें आसानी से हैंडल किया जा सकता है।

5.Cars:Lightning League- 
इस गेम को Disney Company के द्वारा लांच किया गया है जो कि कि एक बहुत ही गेम्स के मामले में बहुत पॉपुलर कंपनी है! यह गेम काफी चैलेंजिंग होने के साथ काफी Addictive भी है! इस गेम की साइज 74 MB है और प्ले स्टोर पर पर फ्री में उपलब्ध है!

6.Stock Car Racing-
यह गेम भी भी Users के बीच काफी पॉपुलर है! इस गेम के लिए यूजर्स ने Gameplay,Graphicas और Controls को काफी अच्छी रेटिंग दी है इस गेम को आप कहीं मोड़ जैसे सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर के रूप में खेल सकते हैं इस Car Racing Game की साइज की बात की जाए तो यह केवल 56 MB का है!

7.Hill Climb Racing-
यह न्यू एंड बहुत ही पॉपुलर गेम है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सुंदर सिंपल है और डिजाइन कलरफुल है। इस गेम में आपको बहुत सारे लेवल मिलते हैं । इसमें आप हाईवे , Climb Hills, आदि पर Racing का मजा ले सकते हैं। यह गेम बहुत ही रोमांचक है , इसे आपको एक बार बहुत जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें अच्छे ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है, जो हाई एंड लौ Resolution डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ हो जाते हैं। इस गेम में कार एवं बाइक को अपने हिसाब से अपग्रेड किया जा सकता है।

8.Top Drives-
इस गेम में टॉप कारों का कलेक्शन मौजूद है । इसमें Ultimate Racing Tools इस्तेमाल किया गया है। इस के साथ इसमें Weather Effect मौजूद है, जो गेम को शानदार बनाते हैं। इस गेम की साइज 157 MB है।

9.Crazy For Speed-
इस गेम्स के साउंड इफ़ेक्ट और ग्राफिक्स बहुत पसंद आएंगे। अगर आप स्पीड के दीवाने हैं तो यह आपके लिए ही बना है ।अपनी स्किल्स को दिखा सकता है। इसी के साथ में कई Racing Tracks मौजूद है! इस गेम की साइज 54 MB है।

10.Hot Wheels:Race Off-
यह गेम स्टंट लाइक करने वालो के लिए बहुत अच्छा है। इस गेम में कई स्टंट्स Backflips,Wheelies और अन्य Stunts है !इसमें 50+ Real Physicas Racing Tracks के साथ 25+ कार Collection है !इन्हें आप अपग्रेड कर Hot Wheels Cars का Collection तैयार कर सकते है और Booster के द्वारा आप Speed, Stunts को Try कर सकते है!इसमे सिंगल, मल्टीप्लेयर Modes भी उपलब्ध है!

Conculusion:-
यहां पर दिए गए सभी गेम प्ले स्टोर पर मौजूद है और काफी पॉपुलर है!इन्हें यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया है!यहां पर दिए गए सभी गेम Under 150 Mb तक है। और इसी के साथ यह कफी Addictive है !आशा करता हूं आपको यह लिस्ट पसंद p Carआई होगी अगर आप To Racing games के शौकीन है तो यह List(Top 10 Car Racing Game For Android In Hindi)आपकी Help जरूर करेगी!
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post