How To Deactivate Instagram Account | 2 Staps In Hindi

नमस्ते मित्रों! Hinditipszone.com में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताने जा रहे है की Instagram Account Deactivate Kaise Kare.

अगर आप Instagram Account Deactivate करना चाहते है तो Instagram आपको दो Option देता है, पहला ये की या तो आप Account Permanently Delete कर सकते है या फिर आप Account Temporarily Delete कर सकते है|यह आप पर निर्भर करता है की आप हमेशा के लिए Instagram Par Account Delete करना चाहते है या केवल कुछ समय के लिए|

Instagram Account Deactivate Kaise Kare
फ्रेंड्स हमने आपको पहले ही बता दिया है की आप लोग Instagram को दो टाइप से डिलीट कर सकते हो| इसलिए में आपसे दोनों Methods शेयर करूंगा | आप जैसे भी Instagram Account Delete करना चाहते हो, उस Method को आप फॉलो कर सकते है|

Method 1:- Delete Account Temporarily
अगर आप Account को थोड़े टाइम के लिए डिलीट करना चाहते है और आप Account को फिर से बाद में यूज़ करना चाहते है तो आप उसको कुछ टाइम के लिए Deactivate भी कर सकते है| उसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे है|
Note:-दोस्तों एक बात और की आपको Instagram Account Deactivate करने के लिए Browser की जरूरत तो पड़ेगी ही, क्यूँकी Insta की App में एसी कोई प्रोसेस नही होती|


पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर पर कोई भी Browser को ओपन करके Instagram.com को विजिट करे, और अपने Instagram Account को Login करे|

Login करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करे और उसके बाद “Edit Profile” आप्शन पर क्लिक करे|
अब आपके Page के एकदम नीचे Temporarily Disable My Account का आप्शन आएगा उसपर क्लिक करे|
इसके बाद आपके पास एक और Option आएगा की Why Are You Deleting Your Account उसके किसी एक Reason को सिलेक्ट करे|
फिर आपको अपना Instagram Password डालना होगा और Temporarily Disable Account पर क्लिक करना होगा|
लीजिये दोस्तों आपका Instagram Par Account Temporarily Delete हो गया है,अगर दोस्तों आप ये Steps को Follow करते है तो आप कभी भी अपने Account को फिर से Recover कर सकते हो, और अगली बार फिर से Login करके अपने Instagram Account को Active कर सकते हो|

Method 2:- Delete Account Permanently
अगर आप अपने Instagram Account को Permanently डिलीट करना चाहते है तो यह स्टेप्स को फॉलो करे, एक बार Instagram Account Deactivate होने के बाद आप अपने Followers, Likes, Comments को रिकवर नही कर सकते है|
Instagram Delete करने के लिए आप्शन Only Browser में Show होता है, Instagram App में नही, इसलिए Account डिलीट करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर Browser का यूज़ करे|
सबसे पहले Instagram के Go To Delete Your Account Page को ओपन करे और अपनी Instagram Login Id और Password डालकर Login करे|
Why Are You Deleting Your Account पर क्लिक करके Reason सिलेक्ट करे और Instagram Id Ka Password Enter करे|
Permanently Delete My Account का आप्शन Show होगा और उसपर क्लिक करने पर आपका Instagram Account Permanently Delete हो जाएगा|
तो दोस्तों! ये था तरीका Instagram Account Delete Kaise Kare In Hindi, इसमें हमने आपको स्टेप्स से बताया की आप अपना Instagram Account Deactivate Kaise Kare. अगर आप अपना Instagram Account Permanently Delete करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी |

Conclusion
हाँ तो दोस्तों! आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी,आज हमने आपको How To Delete My Instagram Account In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी, उम्मीद करता  हूँ आपको पसंद आया होगा |

आशा करता हूँ की जब भी आपको Instagram Account Deactivate करना होगा आपको हमारी पोस्ट से काफी सहायता मिलेगी, क्योंकि आज हमने आपको दोनों स्टेप्स के माध्यम से बताया की Instagram Account Delete Kaise Kare आप अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते है और उनकी मदद कर सकते है|
और अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पुछ सकते है, और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो Like, Comments और शेयर करना न भूले, और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hinditipszone.com की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post