How To Add Money In Paytm Wallet By Credit Card In Hindi

Paytm। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए अपनी पेटीएम वॉलेट में किस तरह पैसे ऐड कर सकते हैं। सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। अगर आप इससे पहले अपने बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड के ज़रिए पेटीएम वॉलेट में पैसे डाल चुके हैं, तो क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह भी उतनी ही आसानी से हो जाएगा। जानिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

How To Add Money In Paytm Wallet

#1. अगर पहली बार पेटीएम इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें। #2. इसके बाद ऐप्लिकेशन में लॉगइन करिए। अगर आप पहले से पेटीएम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब तक आपने सेल्फ KYC करा लिया होगा, लेकिन ऐप्लिकेशन पहली बार इस्तेमाल करने पर आपको मिनिमम KYC और फिर सेल्फ KYC करना होगा।
#3. जब पहचान संबंधी ये सारे काम पूरे हो जाएं, तो आप ऐप्लिकेशन के शुरुआती हिस्से में दिए 'ऐड मनी' ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जो विंडो ओपन होगी, वहां आपको वह रकम लिखनी होगी, जो आप पेटीएम वॉलेट में ऐड करना चाहते हैं।
#5. अगर आप पहले भी पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर चुके हैं, तो रकम लिखने वाले कॉलम के ऊपर आपको वॉलेट में बचे हुए पैसे दिखेंगे।
#6. रकम भरने वाले कॉलम के नीचे आपको रकम के ऑप्शंस भी दिखेंगे। ये ऐप्लिकेशन की तरफ डिफॉल्ट के तौर पर दिखते हैं। ज़रूरी नहीं कि आप इनमें से ही कोई विकल्प चुनें।
#7. रकम भरने के बाद नीचे 'ऐड मनी' वाले टैब पर क्लिक करें।
#8. उस टैब पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें वो सारे ऑप्शन दिए होंगे, जिनसे आप वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं।
#9. पहला ऑप्शन BHIM UPI का होगा, जो सरकार द्वारा जारी की गई ऐप्लिकेशन है। इसके नीचे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के विकल्प होंगे।
#10. जब आप क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, जो उसी के नीचे कुछ कॉलम खुल जाएंगे।
#11. इन कॉलम में आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर, वैलिडिटी और सीवीवी नंबर भरना होगा।
#12. सारी डीटेल भरकर आपको नीचे दी हुई 'प्रोसीड सिक्यॉरिली' वाले टैब पर क्लिक करना होगा।
#13. इस टैब पर क्लिक करने के बाद पैसे आपके पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जाएंगे।
#14. क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने के एवज में आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
#15. पैसे ऐड होने के बाद आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं और अगर आपने फुल KYC करा रखा है, तो आप किसी और के बैंक खाते में पैसे भेज भी सकते हैं। 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post