How To Screen Record On Computer/Laptop (Windows 10,7,8)

हैलो दोस्तों Hinditipszone.com में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है computer/laptop में Screen Record Kaise Kare क्या आपको भी Screen Record करने की जरुरत होती है लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।

हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।

 Screen Record के द्वारा हम अपने कंप्यूटर की हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है और यदि आप pc की किसी Setting को अपने दोस्त को समझाना चाहते है तो उसे Screen Record करके Send कर सकते हो।
Screen Record on pc/laptop
Computer Ki Screen Record Kaise Kare.
आपको हम एक सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर की Screen Record करना सिखाएँगे आइये जानते है इस सॉफ्टवेयर के बारे में:

Download Software
सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर Apowersoft Free Screen Recorder को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है।

Install Software
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद डबल क्लिक करके इसे इंस्टाल कर ले Next करके इंस्टाल कर ले।

Set Screen Size
इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे और स्क्रीन साइज़ सेट करे, ऑडियो सेट करे।

Set Shortcut Keys Path
अब Setting में जाए। आप अपनी Shortcut Keys और वीडियो का Path Set कर सकते हो।

Tap On Record Button
सभी Setting करने के बाद आख़िरी में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करे और अपनी वीडियो रिकॉर्ड करे। अब आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो।

Computer Me Screen Record Kaise Kare
अगर आप Windows 10 Users है तो आप इस Method से बिना किसी सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर Screen Record कर सकते है। तो जानते है PC Ki Screen Record Kaise Kare:

Open Xbox Application
सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Xbox एप्लीकेशन को ओपन करना है।

Sign In Application
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद पहले उसमें Sign In करना है। उसके बाद अपने की-बोर्ड में Win+G बटन Press करे।

Yes, This Is A Game
अब इसके बाद आपको Yes, This Is A Game. का ऑप्शन आएगा उसके आगे Tick कर दे।

Start Recording
आपके सामने Screen Record करने का ऑप्शन आएगा। Start Recording पर क्लिक करे। अब कंप्यूटर की Screen Record होना शुरू हो जाएगी। इस तरह से आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की Screen Record कर सकते हो।

PC Ki Screen Record Kaise Kare
आपको हम कुछ और सॉफ्टवेयर के बारे में भी बता रहे है जिसका इस्तेमाल करके भी आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है:

1.Icecream Screen Recorder
यह Screen Recorder को और किसी ज़रुरी Part को आसानी से Record कर सकता है। बहुत से Recorder में सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है आवाज़ नहीं। इस Recorder से आप वीडियो के साथ ऑडियो भी Record कर सकते है।

2.Camtasia Studio
इस Recorder से आप वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही वीडियो को एडिट भी कर सकते है। आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Screen Record Kaise Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Computer Ki Screen Record Kaise Kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूमारी टीम आछ सकते है। हपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hinditipszone की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post