Rajinikanth's 2.0 Box Office Collection Day 2: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0 (2 Point 0)' का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कामयाबी का सफर जारी है. रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की '2.0 (Enthiran 2.0)' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection Day 1) पर 20.25 करोड़ रु. का कारोबार किया था जबकि फिल्म के सभी भाषाओं के संस्करणों की ग्रॉस कमाई लगभग 100 करोड़ रु. बताई जा रही है.
 |
2.0 box office collection day 2 hindi |
इस तरह रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ने पहले दिन इस करिश्माई आंकड़े को छुआ. '2.0' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection Day 2) भी आने शुरू हो गए हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) का करिश्मा बरकरारा है और '2.0' के डायरेक्टर शंकर (Shankar) ने जिस तरह से टेक्नोलॉजी का छौंक लगाया है, वह दर्शकों को पसंद भी आ रहा है.
 |
2.0 box office collection day 2 |
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 गुरुवार को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। सभी भाषाओं को मिलाकर ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 75 करोड़ की कमाई की है। वहीं, दूसरे दिन भी अक्षय कुमार और रजनीकांत का जादू कम होता नहीं दिखा। हिंदी में जहां फिल्म ने 18 करोड़ कमाया हैं, वहीं कुल 39 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।
 |
2.0 box office collection hindi |
रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की '2.0' तमिल और तेलुगु संस्करणों से भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. यही नहीं, फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. '2.0' में रजनीकांत और अक्षय कुमार की दुश्मनी दिखाई है और फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त कमाल दिखाया गया है. '2.0 (2 Point 0)' को लायका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और इसके हिंदी वर्जन को धर्मा प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है.
Speed News - Box Office Fast Updated
ReplyDelete