दोस्तो यहां हमने गणतंत्र दिवस Republic day quotes in hindi को शेयर किया है. उम्मीद करते है कि आपको यह 26 january Quotes in hindi पसंद आयेंगे. आप इन गणतंत्र दिवस सुविचारों को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को फेसबुक व व्हाट्सएप पर भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Republic day quotes in hindi
Republic day quotes in hindi
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
![]() |
Republic day quotes in hindi |
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
|| जय हिन्द ||
||…Happy Republic Day 2019….||
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
![]() |
Happy republic day |
नहीं सिर्फ जशन मनना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
यह काफी नहीं हैं वतनपरस्ती
यादों को नहीं भुलाना,
जो क़ुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं ..
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
जहा प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
जहा धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान,
जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!
मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश
चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही,
हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश।
वंदे मातरम
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
Motivational & Inspirational Quotes on Republic Day in hindi
![]() |
Happy republic day |
तेरे दामन से जो आये उन हवा उनको सलाम,
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आये तेरा नाम,
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम,
ए मेरे वतन तुझपे दिल् कुर्बान, तुझे मेरा सलाम।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ||
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली जिंदगी इस चमन मे,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जन्म मे|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ||
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का,
उस कदम का निशाँ तक मिटा देंगे हम,
जो भी दीवार आयेगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे
देश को हमारा सलाम।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ||