2019: Valentines Day Kaise Manaye [*BEST TIPS*]

Valentines Day Kaise Manaye: अगर आप शादी शुदा हैं या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है तो यक़ीनन ही आप जानना चाहोगे उन सभी तरीके को जिनसे आप वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कर सको और स्पेशल बना सको.
valentine day images
कैसे मनाये वैलेंटाइन्स डे – How to Celebrate Valentine’s Day in Hindi
14 फरबरी को वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए लोग अपने चाहने वालो को गिफ्ट, सरप्राइज, बूकेय इत्यादि दे कर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. आपके पास भी Valentine’s Day 2018 एक सुन्हरा मौका है अपने प्यार का इज़हार कर उसको यादगार बनाने का.

Valentine Week Days – Valentine Day List

  • Rose Day (7 Feb)– जिस दिन गुलाब का फूल दे कर प्यार का इज़हार किया जाता है.
  • Propose Day (8 Feb)– इस दिन मेल पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को प्रपोस कर उनका प्यार कितना गहरा है वो बताते हैं.
  • Chocolate Day (9 Feb)– इस दिन पार्टनर्स एक दुसरे को चॉकलेट दे कर एक दुसरे का मुह मीठा करते हैं.
  • Teddy Day (10 Feb)– नाम से ही पता चल रहा है की इस दिन एक दुसरे को टेडी बेयर गिफ्ट में दिया जाता है.
  • Promise Day (11 Feb)– इस दिन पार्टनर एक दुसरे को प्रॉमिस करते हैं की वो एक दुसरे का साथ हमेशा निभाएंगे.
  • Hug Day (12 Feb)– इस दिन अपने प्यार का इज़हार अपने पार्टनर के गले लगा कर किया जाता है.
  • Kiss Day (13 Feb) – इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस कर के अपने प्यार का इज़हार कर इसको मनाते हैं.
  • Valentine’s Day (14 Feb) – और आखिर में आता है valentine day, इस दिन दोनों पार्टनर के दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और उसको यादगार बनाते हैं.

valentine day images hd wallpaper
बेस्ट 5 तरीके जिनसे आप वैलेंटाइन्स डे को खास बना सकते हैं –

  • इसमें आप अपने गर्लफ्रेंड,वाइफ को जितना हो सके खुश करने की कोशिश करे, क्योंकि इस दिन का उन्हें बहुत इंतजार रहता है.
  • अगर आप अपने लवर से मिल रहे हो तो किसी रोमांटिक प्लेस ले जाकर उसे गुलाब का फूल दे सकते है.
  • आप अपने गर्ल फ्रेंड, वाइफ को कही डिनर, या रोमांटिक प्लेस में घुमने ले जा सकते है.
  • आपके प्यार का याद जिस-जिस जगह पर जुड़ा है वहां घुमने ले जा सकते है और पुरानी यादे ताज़ा कर सकते है.
  • जितना अच्छा ग्रीटिंग कार्ड हो उतना बढ़िया है, इसके साथ आप अपना पर्सनल लव लैटर भी रख दे सकते है.

टिप्स –

  • इस पीरियड में लड़ाई या किसी प्रकार का गिला शिकवा हो तो उसे भूल जाये |
  • इस दिन आप अच्छे से अच्छे कपडे पहने |

Valentines Day SMS for Friend cum Lover

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |

I Love You Baby…Will u be my valentine ?

Best shayari in hindi 
Happy Valentine Day My Love Shayari

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2019

Romantic Valentine Day Shayari in Hindi For Couples

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज़ बाहों में भर के प्यार करना,
मेरी मज़बूरी समझना
शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना…!!@

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इंतज़ार है तुमको,
ज़िन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो की हमारी इस बात का इक्तियार है तुमको….!!@

दोस्तों Valentines Day Kaise Manaye का ये लेख अब यही पर समाप्त हो रहा है. आशा है इस लेख में आपको बेहतरीन आइडियाज मिले होंगे और आप इनको फॉलो ज़रूर करेंगे.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post