Winter Skin Care Tips In Hindi (सर्दियों में त्वचा की देखभाल की टिप्स)

सर्दी के मौसम में महिलाओं को त्वचा से सम्बंधित एवं मेकअप से सम्बंधित कई समस्याएं सामने आती हैं|इन समस्याओं में प्रमुख है त्वचा का सूखना और फटना| सर्दी/ठण्ड में सौंदर्य सम्बन्धी समस्याएं भी काफी होती हैं जैसे सूखे बाल, फटे होंठ, फटी एड़ियां एवं बालों की अन्य समस्याएं|
इस आर्टिकल में आप ठण्ड में होने वाली सौंदर्य एवं त्वचा सम्बन्धी समस्याओं के निदान का तरीका जान पाएंगी|
Winter Skin Care Tips In Hindi
Skin Care Tips For Winter –

  • त्वचा पर प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र लगाएं जो आपकी स्किन टोन को सर्दियों में भी बरकरार रखे|
  • सर्दी के दिनों में गर्म पानी से ना नहाएं,गर्म पानी त्वचा की नमी छीन लेता है और त्वचा को रूखी बना देता है|
  • सर्दी में बिलकुल ना नहाने या काफी कम समय तक नहाने से भी त्वचा सूख जाती है|
  • ठण्ड में त्वचा में आए भारी सूखेपन से त्वचा फटने भी लगती है। इससे बचने के लिए नहाने के बाद पूरे शरीर में नारियल या बादाम के तेल की मालिश करें|
  • फटी त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाएं|
  • ठण्ड में अपनी त्वचा को ठंडी हवाओं से बचाकर रखें|
  • सोने जाने से पहले अपने पूरे चेहरे पर बादाम का तेल मलें|

Note – ठण्ड  में काफी इन्सान पानी पिने से दूर भागते है, कम से कम 2 लीटर पानी रोजाना पिए|

सर्दियों में होठो की देखभाल कैसे करे –
ठण्ड में होंठ ज़्यादा फटते हैं क्योंकि होंठों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, होंठों से नमी गायब हो जाने की वजह से ही वे फटना शुरू कर देते हैं|
  • सर्दी/ठण्ड में होंठों पर लिप केयर बाम लगाएं|
  • होंठों की मृत कोशिकाएं निकालने के लिए लिप स्क्रब का प्रयोग करें|
  • शरीर में नमी की कमी ना होने दें एवं खूब पानी पियें|

सर्दियों में फटे एडियो से छुटकारा कैसे पाए –
फटी एड़ियां आपकी सुंदरता छीन लेती है,ठण्ड में त्वचा के सूखने की वजह से ही एड़ियां फटती हैं।
  • ठण्ड में हमेशा मोज़े पहनकर रहे|
  • फटी एड़ियों में पेट्रोलियम जेली लगाएं|
  • पानी एवं नींबू के रस के मिश्रण में 30 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें। इसके बाद पत्थर से पैरों को घिसें|

टिप्स – उपरोक्त प्रक्रिया को करने से पैरों की मृत कोशिकाए हट जाती और नई कोमल एड़िया आती हैं|

सर्दियों में स्किन को मोइस्तुरिज़ रखना ज़रूरी क्यों है? – winter skin care tips
यह काफी आवश्यक है कि आप रोज़ाना त्वचा को मॉइस्चराइस करे, इसे आप एक प्रभावी मॉइस्चराइज़र का सही प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं|
जिससे कि आपकी त्वचा नरम मुलायम हो जाए। त्वचा के खुले भागों पर ज़्यादा ध्यान दे हाथों, नाखूनों तथा होंठों का ख़ास ख्याल रखें|
आप रसोई या बाज़ार में मिलने वाले बेहतरीन मॉइस्चराइसिंग उत्पादों का फायदा उठाएं|

सर्दियों में परफ्यूम / डिओड्रेंट का use ना करे (Say no to deodorant in winter) – Winter Skin Care Tips
ठण्ड में आपके शरीर से ज़्यादा पसीना नहीं निकलता, इसलिए यही सही रहेगा कि आप डिओड्रेंट का प्रयोग कम से कम रखें|
डिओड्रेंट में अल्कोहल की मात्रा होती है, एल्कोहल त्वचा से नमी छीन लेती है, और ये भी एक वजह है|

दोस्तों यही पर “winter skin care tips” आज का ये आर्टिकल  समाप्त हो रहा है, मुझे यकीन है आपको काफी जानकारी मिली होगी मेरे इस आर्टिकल में|आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से शेयर भी कर सकते हैं|

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post