Trending #1 : List Of Martyrs Of CRPF In Pulwama Attack

गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। देश के लाल...देश की रक्षा के लिए मर मिटे...ये सोचकर आज हर देशवासी की आंखे नम और सीने में गुस्सा है। शनिवार को भीगी आंखों से शहीदों को आखिरी सलाम किया गया। जो शहीद जहां का रहने वाला था वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है। हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इसकी बड़ी कीमत गुनहगारों और आतंक के समर्थकों को चुकानी होगी। वही सरकार ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। इसके बाद आज शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसें तीन प्रस्वाव पास हुए हैं। वही इस हमले की निंदा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब हो रही है। यहां हम आपको सीआरपीएफ के जवान शहीदों के नाम और दे रहे हैं ।
List Of Martyrs Of CRPF In Pulwama Attack
शहीद का नाम
यूनिट
स्थान
कुलविंदर सिंह
92वीं बटालियन
आनंदपुर साहिब, पंजाब
महेश कुमार
118वीं बटालियन
इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
मोहनलाल
110वीं बटालियन
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
वीरेंद्र सिंह
45वीं बटालियन
उधमसिंहनगर, उत्तराखंड
अजीत कुमार आज़ाद
115वीं बटालियन
उन्नाव, यूपी
तिलक राज
76वीं बटालियन
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
श्याम बाबू
115वीं बटालियन
कानपुर देहात, यूपी
हेमराज मीणा
61वीं बटालियन
कोटा, राजस्थान
विजय सोरेंग
82वीं बटालियन
गुमला, झारखंड
मनिंदर सिंह अतरी
75वीं बटालियन
गुरदासपुर, पंजाब
अवधेश कुमार यादव
45वीं बटालियन
चंदौली, यूपी
पी.के साहू
61वीं बटालियन
जगत सिंह पुर, ओडिशा
अश्विनी कुमार
35वीं बटालियन
जबलपुर, मध्यप्रदेश
रोहिताश लांबा
76वीं बटालियन
जयपुर, राजस्थान
सुखजिंदर सिंह
76वीं बटालियन
तरणतारन, पंजाब
सुब्रमनियन जी.
82वीं बटालियन
तुतीकोरिन, तमिलनाडू
प्रदीप कुमार
115वीं बटालियन
तेरवा, कन्नौज
विजय कुमार मौर्या
92वीं बटालियन
देवरिया, यूपी
संजय कुमार सिन्हा
176वीं बटालियन
पटना, बिहार
कौशल कुमार रावत
115वीं बटालियन
प्रतापपुरा, उत्तर प्रदेश
मानेसवर बासुमतारी
98वीं बटालियन
बक्सा, असम
राठौड़ नितिन शिवाजी
3वीं बटालियन
बलदाना, महाराष्ट्र
संजय राजपूत
115वीं बटालियन
बुलढाना, महाराष्ट्र
जीत राम
92वीं बटालियन
भरतपुर, राजस्थान
रतन कुमार ठाकुर
45वीं बटालियन
भागलपुर, बिहार
पंकज कुमार त्रिपाठी
53वीं बटालियन
महाराजगंज, यूपी
गुरू एच.
82वीं बटालियन
मांड्या, कर्नाटक
राम वकील
176वीं बटालियन
मैनपुरी, यूपी
जयमल सिंह
76वीं बटालियन
मोगा, पंजाब
नारायण लाल गुर्जर
118वीं बटालियन
राजसामंद,राजस्थान
नासीर अहमद
76वीं बटालियन
राजौरी, जम्मू-कश्मीर
वसंथा कुमार वी.वी
82वीं बटालियन
वयानाड़, केरल
रमेश यादव
61वीं बटालियन
वाराणसी, यूपी
प्रदीप कुमार
21वीं बटालियन
शामली, उत्तर प्रदेश
अमित कुमार
92वीं बटालियन
शामली, यूपी
बबलू संतरा
35वीं बटालियन
हावड़ा, पश्चिम बंगाल

78 वाहनों में जा रहे थे लगभग 2,500 जवान
आपको बता दें कि गुरूवार को 78 वाहनों में सवाल होकर सीआरपीएफ के लगभग 2500 सुरक्षा कर्मी जा रहे थे। तभी विस्फोटक से भरी एक कार ने काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस में टक्कर मारी जिससे बड़ा धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस धमाके में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में कितने जवान सवार थे इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post