अधिकांश मां-बाप अपने बच्चों के कमजोर होने को लेकर परेशान रहते हैं। बच्चों के सही से कुछ ना खाने या खाने को लेकर चूजी होने की समस्या लगभग हर दूसरे घर में पाई जाती है। ऐसे में बच्चों को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, नतीजन उनका वजन नहीं बढ़ता है।
ऐसी समस्या होने पर कई बार अभिभावक बच्चों को जबरदस्ती खिलाते हैं या फिर उन्हें फास्ट फूड देना शुरु कर देते हैं जो पूरी तरह से गलत है। आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी सहायता से आप अपने लाडले बच्चों का वजन आसानी से बढ़ा सकते हैं, फिर चाहे वह खाने को लेकर कितना भी चूजी क्यों ना हो?
बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए टिप्स (Tips for Weight Gain in Kids in Hindi)
डॉक्टर से परामर्श लें (Consult to a Doctor)
अगर बच्चों के अंदर भूख ना लगने की समस्या हो, खाने के बाद उलटी कर देता हो या कुछ नया खाने से बीमार हो तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। भूख और वजन ना लगने की समस्या पेट की किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है, इसलिए इस विषय में डॉक्टर को बताएं और सलाह लें कि क्या खिलाएं और क्या नहीं?
इसे भी पढ़े:-Top Weight Gain Tips In Hindi | वजन बढ़ाने के 10 घरेलु उपाय
रोजाना दूध दें (Milk is necessary for kids)
बच्चों के विकास के लिए दूध बहुत जरूरी होता है। दूध के साथ दही, मक्खन, पनीर जैसी चीजें भी बच्चों को अवश्य खिलाएं। लेकिन ध्यान रखें कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि बच्चे का पेट केवल दूध पीने से ही भर जाता हो और अन्य चीजें नहीं खा पा रहा है। नाश्ते और लंच के समय खाने के बाद ही दूध या जूस दें अन्यथा उसकी भूख लिक्विड से ही मिट जाएगी और वह खाना नहीं खा पाएगा।
हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें (Give Greeny Leaves)
बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें। हरी सब्जियों में भरपूर पोषण के साथ पाचन तंत्र को साफ रखने की भी क्षमता होती है।
इसे भी पढ़े:-Health Care Tips In Hindi | स्वस्थ रहने की 10 अच्छी आदतें
जिंक से भरपूर भोजन (Zinc is essential for Kids)
बच्चों के विकास के लिए जिंक एक बेहद अहम पोषक तत्व होता है। जिंक की कमी के कारण बच्चों को भूख कम लगती है। कोशिश करें कि बच्चें को जिंक से भरपूर भोजन दें जैसे तरबूज के बीज, मूंगफली, बींस, पालक, मशरूम और दूध आदि।
खाने को रोचक बनाएं (Be creative with food)
बच्चा अगर खाने में अनबन करता है तो उसके खाने को रोचक बनाने पर भी ध्यान दें। दलिया के साथ सब्जियों को मिलाकर या दही में फलों को मिलाकर देने से बच्चें का मन इनकी तरफ झुकेगा।
इसे भी पढ़े:-सुबह सिर्फ 2 केले खाए और देखे बेहतरीन फायदे ! Top Banana Benefits In Hindi
अनहेल्थी स्नैक्स को कभी-कभी ही दें (Reduce the amount of unhealthy snacks)
केक, कुकीज, चॉक्लेट, पिज्जा, बर्गर जैसे स्नैक्स हाई कैलोरी वाले तो होते हैं जिनसे वजन बढ़ जाता है लेकिन इनके दुष्परिणाम भी कई होते हैं। इसलिए जितना हो सके इन्हें कम देने का प्रयास करें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!
ऐसी समस्या होने पर कई बार अभिभावक बच्चों को जबरदस्ती खिलाते हैं या फिर उन्हें फास्ट फूड देना शुरु कर देते हैं जो पूरी तरह से गलत है। आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी सहायता से आप अपने लाडले बच्चों का वजन आसानी से बढ़ा सकते हैं, फिर चाहे वह खाने को लेकर कितना भी चूजी क्यों ना हो?
बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए टिप्स (Tips for Weight Gain in Kids in Hindi)
![]() |
Tips For Weight Gain In Kids |
अगर बच्चों के अंदर भूख ना लगने की समस्या हो, खाने के बाद उलटी कर देता हो या कुछ नया खाने से बीमार हो तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। भूख और वजन ना लगने की समस्या पेट की किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है, इसलिए इस विषय में डॉक्टर को बताएं और सलाह लें कि क्या खिलाएं और क्या नहीं?
इसे भी पढ़े:-Top Weight Gain Tips In Hindi | वजन बढ़ाने के 10 घरेलु उपाय
रोजाना दूध दें (Milk is necessary for kids)
बच्चों के विकास के लिए दूध बहुत जरूरी होता है। दूध के साथ दही, मक्खन, पनीर जैसी चीजें भी बच्चों को अवश्य खिलाएं। लेकिन ध्यान रखें कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि बच्चे का पेट केवल दूध पीने से ही भर जाता हो और अन्य चीजें नहीं खा पा रहा है। नाश्ते और लंच के समय खाने के बाद ही दूध या जूस दें अन्यथा उसकी भूख लिक्विड से ही मिट जाएगी और वह खाना नहीं खा पाएगा।
हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें (Give Greeny Leaves)
बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें। हरी सब्जियों में भरपूर पोषण के साथ पाचन तंत्र को साफ रखने की भी क्षमता होती है।
इसे भी पढ़े:-Health Care Tips In Hindi | स्वस्थ रहने की 10 अच्छी आदतें
जिंक से भरपूर भोजन (Zinc is essential for Kids)
बच्चों के विकास के लिए जिंक एक बेहद अहम पोषक तत्व होता है। जिंक की कमी के कारण बच्चों को भूख कम लगती है। कोशिश करें कि बच्चें को जिंक से भरपूर भोजन दें जैसे तरबूज के बीज, मूंगफली, बींस, पालक, मशरूम और दूध आदि।
खाने को रोचक बनाएं (Be creative with food)
बच्चा अगर खाने में अनबन करता है तो उसके खाने को रोचक बनाने पर भी ध्यान दें। दलिया के साथ सब्जियों को मिलाकर या दही में फलों को मिलाकर देने से बच्चें का मन इनकी तरफ झुकेगा।
इसे भी पढ़े:-सुबह सिर्फ 2 केले खाए और देखे बेहतरीन फायदे ! Top Banana Benefits In Hindi
अनहेल्थी स्नैक्स को कभी-कभी ही दें (Reduce the amount of unhealthy snacks)
केक, कुकीज, चॉक्लेट, पिज्जा, बर्गर जैसे स्नैक्स हाई कैलोरी वाले तो होते हैं जिनसे वजन बढ़ जाता है लेकिन इनके दुष्परिणाम भी कई होते हैं। इसलिए जितना हो सके इन्हें कम देने का प्रयास करें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!