तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम
💖💏💝
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है
💖💏💝
तुम्हारी गिरफ्त मेरा हौसला बढती है
मुझे तुम अपनी मोहब्बत में मुब्तला रखना रोमांटिक शायरी
💖💏💝
दिल के समुन्दर में एक गहराई है
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है
💖💏💝
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
💖💏💝
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई
![]() |
Romantic Shayari Images For Girlfriend / Boyfriend |
Latest Romantic Shayari Of The Day In Hindi.
तुम्हारी नींद में थोरा खलल तो परना था
हमारे ख्वाब किसी और को भी आ रहे थे
💖💏💝
“जो पल पल जले वो रौशनी ”
“जो पल पल महके वो खुशबू ”
“जो पल पल धड़के वो दिल ”
“जो पल पल याद आये वो आप”
💖💏💝
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है
💖💏💝
तुम्हारी मोहब्बत के रंग औढकर ही मैं खुशनुमा हूँ
तू तो तो है मुझमे मैं कहाँ हूँ
Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
💖💏💝
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari On Love
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है
💖💏💝
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है
💖💏💝
कुछ बात है तुम्हारी बातों में जो बात यहाँ तक आ पहुंची
हम दिल से गए दिल तुम पे गया और बात कहाँ तक जा पहुंची
💖💏💝
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे
Romantic Shayari On love In Hindi
उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल.
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ
💖💏💝
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते
💖💏💝
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का
💖💏💝
मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से
लूट लें न किसी रोज कुछ पिले के मुझे
💖💏💝
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते हैं
Latest Romantic Shayari Of The Day In Hindi.
जिस के मिलने के लिए अर्से से बैठे थे
कमाल का शख्स निकल आये तो भी अलविदा कहने
💖💏💝
कुछ दिल मजबूरियां थी कुछ किस्मत के मारे थे
साथ वो भी छोड गए जो जान से जायदा प्यारे थे
💖💏💝
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
💖💏💝
तुमने तो सिख लिया जीना जमाने के साथ
हम तो कुछ भी न कर सके तुझे चाहने के सिवा
💖💏💝
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ
💖💏💝
मांग गई तो प्यार की हर निशानी वापस मांगगी
मगर देते वक्त तो इनके इरादे कुछ और ही थे
💖💏💝
जैसा तुम सोचते हो वैसे हम नहीं
और जैसा हम सोचते है वैसा तुम सोच नहीं सकते
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
💖💏💝
तुम्हारे सिवा कोई मंजिल मेरा है ही नहीं
मेरे सब रास्ते तुम पर ही तमाम होते है
Romantic Shayari | Latest Romantic Shayari
नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है
💖💏💝
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
💖💏💝
मैं इतना बेवफा नहीं के अपनों को भूल जाओं
लेकिन जब कोई याद नहीं करता तो अच्छा नहीं लगता
💖💏💝
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह
💖💏💝
ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए
जमाने को जलाने के लिए बस इतना ही काफ़ी है
What are the best romantic shayari in Hindi?
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
💖💏💝
मन चर्चे हैं तुम्हारी खूबसूरती के आजकल
मगर शायरी हमारी भी इन दिनों उरूज पे है
💖💏💝
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
💖💏💝
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….
💖💏💝
आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है
ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है ।।
Romantic Shayari, Best Romantic Sms, New Romantic Shayari
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर
जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है
वो तू खुश है अपनी दुनिआ में
जान तो पल पल हमारी जाती है
💖💏💝
कोई है जो दुआ करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
💖💏💝
ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते
💖💏💝
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके
Romantic Shayari In Hindi
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
💖💏💝
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी .
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी .
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
💖💏💝
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते
हम आपसे खफा हो नहीं सकते
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते
Romantic Shayari Hindi
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
💖💏💝
किसी को फूलों में ना बसाओ
फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है
💖💏💝
उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
here is the huge collection of whatsapp groups which contains PORN, ROMANTIC, SHAYRI. Click on below link to join
ReplyDeletejoin whatsapp group