Watch Free Movies Online Without Downloading | फ्री ऑनलाइन मूवी देखे

Online Movie कैसे देखे FREE में

Online movie कैसे देखे
अगर आप इन्टरनेट से free में online movie देखना चाहते हैं तो आपके पास दो चीज होना जरुरी है पहला आपके पास एक अच्छा 4G स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके PC या लैपटॉप तो ऑनलाइन हिंदी फिल्म देखने में और भी मजा आएगा. दूसरी चीज आपके पास अच्छा 4G इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए जिससे मूवी के वीडियो को स्ट्रीम में कोई दिक्कत न आये. अगर आपके पास ये दोनों चीज है तो आप बड़े आसानी से new release film देख सकते हैं.
Watch Free Movies Online Without Downloading

1. Youtube
आपको बता दे youtube ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने वाला सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जिसमें हर सेकेंड नए वीडियो अपलोड होते हैं. इस प्लेटफार्म पर आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हैं बल्कि online movie भी देख सकते हैं. youtube पर बहुत से चैनल है जो बॉलीवुड और हिंदी डब्ड हॉलीवुड फिल्म अपलोड करते हैं. अगर आप youtube पर फिल्म देखना चाहते हैं सिंपल आपको इसके सर्च बॉक्स पर फिल्म का नाम सर्च करना है अगर आपके द्वारा सर्च की गयी मूवी इस प्लेटफार्म में है तो वह सर्च रिजल्ट में आ जाएगी. हालाकि youtube पर न्यू मूवी आने में काफी समय लगता है लेकिन आने वाले दिनों में इस प्लेटफार्म में न्यू मूवी बहुत जल्दी देखने को मिल सकती हैं. इसमें आप कुछ साल पहले रिलीज़ हुई मूवी को भी कुछ पैसे देकर देख सकते हैं.

2. Hotstar
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने के मामले में यह एक नई वेबसाइट है जिसमें आप टीवी शो, हिंदी फिल्म देखने के साथ लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते है. चुकीं इसमें लाइव क्रिकेट भी देख सकते हैं जिस वजह से यह वेबसाइट दिन प्रतिदिन पोपुलर हो रहा है. हालाकि हॉट्सस्टार फ्री नहीं है लेकिन अगर आप इसमें कुछ पैसे देकर इसका सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट कर लेते हैं तो इसमें मौजूद सभी चीजें फ्री में देख सकते हैं. सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट कर लेने के बाद आपको इसमें टीवी शो, क्रिकेट या हिंदी हॉलीवुड फिल्म देखने के अलग से पैसे नहीं देने होते हैं. सब कुछ फ्री में देखने के लिए इसमें सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी है. इसका सब्सक्रिप्शन चार्ज 199 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है.

3. PopcornFlix
अगर आपको हॉलीवुड फ़िल्में देखने का शौक हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इस वेबसाइट में कई तरह की मूवी जैसे एक्शन, कॉमेडी, होरर ड्रामा आदि देखने को मिलती हैं. इन सबके अलावा आप इसमें ऑनलाइन फ्री टीवी शो भी देख सकते है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इसकी एंड्राइड एप डाउनलोड कर सकते हैं जो एप्पल यूजर के लिए भी उपलब्ध है. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मूवी देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं पड़ती है. इसमें आप बिना अकाउंट बनाये फ्री हॉलीवुड मूवी देख सकते हैं. इस वेबसाइट को मार्च 2011 में लांच किया गया था तब से यह वेबसाइट online movie के लिए धीरे धीरे पोपुलर हो रही है.

4. Dailymotion
इस वेबसाइट को साल 2005 में लांच किया गया था आपको बता दे कि यह एक फ्रेंच वेबसाइट है जिसमे आपको भारतीय टीवी शो, विदेशी टीवी शो और फिल्मे देखने को मिलती हैं यह youtube की तरह वीडियो उपलोड करने के लिए भी जानी जाती है. अगर आप इस पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. जो आप वीडियो अपलोड करेंगे उसकी साइज 2GB और समय सीमा 60 मिनिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस वेबसाइट में आपको बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों तरह की मूवी मिल जाएँगी इसके लिए आपको इसमें किसी भी मूवी को नाम से सर्च करना होगा.

5. NetFlix
इस वेबसाइट में भी आपको बाकि वेबसाइट की तरह बॉलीवुड मूवी और हॉलीवुड मूवी देखने को मिलेंगी. यहाँ आपको हिंदी, इंग्लिश, रीजनल लैंग्वेज के साथ फ्री उर्दू मूवी भी देखने को मिल जाएँगी. इस साईट में आपको मूवी देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसमें आपको netflix ओरिजिनल मूवी देखने को मिलेंगी मतलब अब netflix खुद मूवी बनाने लगा है इसकी मूवी आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगी. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पहले महीने के लिए आपको कुछ रूपये देने की जरुरत नहीं है. इसमें अकाउंट बनाने के बाद आप एक महीने तक फ्री में मूवी देख सकते हों.

तो अब आप जान गए होंगे कि free online movie कैसे देखे यहां हमने लगभग सभी मूवी दिखाने वाली वेबसाइट और एप को साझा किया है. आपको एक बार इन सभी एप और वेबसाइट को ट्राय करके देखना चाहिए. जिससे आपको पता चले कि इन सब मे कौन सी वेबसाइट या एप सबसे अच्छा है. जो भी एप आपको अच्छा लगे उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप मूवी देखने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करे क्योंकि यह सबसे अच्छा ब्राउज़र है इसमें आपको डाटा सेव करने का ऑप्शन भी मिलता है. इससे आप कम डाटा में भी online movie देख सकते हैं.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post