Chasma Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi | असरदार नुस्खे

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों के कारण आज अधिकतर लोग कमजोर आंखों की रोशनी से परेशान है। पहले समय में कम रोशनी की शिकायत केवल बूढ़े लोगों को हुआ करती थी लेकिन आज छोटी उम्र के बच्चों को भी चश्मे लग जाते है। इसका एक कारण लगातार कंप्यूटर पर बैटकर काम करना, पर्याप्त नींद न लेना भी है। ऐसे में लोग अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा तो लेते है लेकिन चश्मे का नंबर तेजी से बढ़ता ही जाता है। अगर आपका चश्मे का नंबर भी लगातार बढ़ता जा रहा है तो कुछ घरेलू टिप्स या नुस्खे अपनाएं। हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खे बताएंगे, जिससे आंखों पर लगा चश्मा जल्द ही उतर सकता है।
Chasma Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi 
1. जीरा ( Chasma Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi )
आंखों का चश्मा जल्द ही उतारना चाहते है तो जीरे में मिश्री मिलाकर पीस लें। फिर इस पेस्ट को रोज 1 चम्मच घी के साथ लें। इससे काफी फायदा मिलेगा।

2. इलायची ( Aankhon Ki Roshni Badhane Ke Gharelu Nuskhe )
अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर है तो 3-4 इलायची को सौंफ के साथ पीस लें। अब इस मिश्रण को रोज एक गिलास दूध के साथ पीएं।

3. सौंफ ( Chashma Utarne Ki Dawa )
1 चम्मच सौंफ, 2 बादाम और आधा चम्मच मिश्री को पीस लें। रोज रात को सोने से पहले इस मिश्रण को एक गिसाल दूध के साथ लें। इससे आंखों की रोशनी तेज होगी।

4. बादाम ( Chasma Hatane Ke Liye Kya Kare )
रोजाना रात को मुट्ठी भर बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन बादाम का छिलका निकालकर खाएं। इससे आंखों पर लगा चश्मा जल्द ही उतर जाएगा।

5. आंवला ( Ayurvedic MedicineFor Eyesight Improvement )
दिन में दो बार आंवले का मुरब्बा खाएं। इससे कई हैल्द प्रॉबल्म दूर होती है और आंखों की रोशनी तेज होती है।

6. देसी घी ( Eyes Care Tips In Hindi )
अपने कान के पीछे कनपटी पर देसी घी से हल्के हाथों से 10-15 मिनट मसाज करें। इससे आंखों की रोशनी लगातार तेज होगी।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post