Hair Care Tips For Men: इन बातों का रखें ध्यान, बाल रहेंगे स्वस्थ

पुरुष यह गलती हमेशा करते हैं। हर रोज बालों को धोना उनकी सेहत के लिए सही नहीं है। इससे स्कैल्प में मौजूद इसेंसियल ऑयल खत्म होते जाते हैं। ऐसे में कम से कम बार बाल धोएं। हफ्ते में दो या तीन बार बाल धोकर नहाना पर्याप्त है।
Hair Care Tips For Men (Boys) in Hindi
सूरज से बचाएं बाल 
सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन के साथ-साथ आपके बालों को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में इनसे अपने बालों को बचाने की हर संभव कोशिश करें। सूरज की हानिकारक पराबैगनी किरणों से बालों को बचाने वाले तमाम हेयर प्रोडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं। आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नियमित अंतराल पर करें ट्रिम 
बालों को हमेशा साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए इन्हें नियमित अंतराल पर ट्रिम करते रहें। इसके लिए हर 4-6 हफ्ते में हेयर कट जरूर कराएं।

टाइट हैट पहनने से करें परहेज 
टाइट हैट या पोनीटेल की वजह से बालों की जड़ों पर तनाव बढ़ता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इससे गंजेपन की समस्या भी हो सकती है।

हेयर ड्रायर्स का संतुलित इस्तेमाल 
बाल ज्यादा हीट की वजह से कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में हेयर ड्रायर्स का इस्तेमाल कम से कम करें। बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने देना उनकी सेहत के लिए सही होता है। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post