Paytm का KYC Verify कैसे करे पूरी जानकारी KYC क्या है – What is KYC?

paytm kyc benefits in hindi 2019, paytm kyc kaise kare online 2019 in hindi, paytm kyc kaise kare 2019, paytm kyc online verification 2019

KYC – Know Your Customer यानि KYC का हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है. KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसक इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है.


 What is KYC?
दरअसल, बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान सत्यापित (Verified) करना चाहती है. इस प्रक्रिया के लिए ये KYC का इस्तेमाल करती है. KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (ID Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है.

KYC Verification के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज मान है. लेकिन, आप

  • PAN Card, 
  • DL – Driving License,
  • नरेेेेगा कार्ड (NREGA Card),
  • Voter ID, पासपोर्ट आदि
  • Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है.

Paytm में KYC Verification कराने के फायदे.
Paytm Wallet को KYC Verified कराने के बाद आप एक Paytm KYC Customer बन जाते है. अर्थात जिसका KYC Verified हो चुका है. आपका Paytm से आधार कार्ड Link हो जाता है. अब आप Paytm KYC User है ना कि Paytm Non-KYC User. आपको KYC Verification के निम्न फायदे होते है.

1. आपका Paytm Wallet Upgrade हो जाता है. इसका मतलब अब आप एक माह में ₹ 10,000 से ज्यादा खर्च कर सकते है.

2. आप अपने Paytm Wallet में ₹ 1,00,000 तक रख सकते है. जिसका उपयोग आप Paytm से भुगतान करने के लिए और Online Shopping करने के लिए कर सकते है.

3. आप एक Paytm KYC Customer है, तो आपको Special Offers और Paytm Cashback के ज्यादा मौके मिलते है.

4. आपके लिए Paytm Payments Bank में खाता खोलना आसान हो जाता है.

Paytm KYC के विभिन्न प्रकार – Paytm KYC Type in Hindi
Paytm ने अपनी सेवाओं की आसान पहुँच को बनाये रखने के लिए तीन प्रकार की KYC अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई हैं. प्रत्येक KYC के अपने फायदे और सीमा हैं. जिसके बारे में नीचे देख सकते हैं.


  1. Min KYC
  2. Self KYC
  3. Full KYC

विभिन्न प्रकार की KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज और उसकी सीमा के बारे में नीचे देख सकते हैं.

Different Type of Paytm KYC and Limitations in Hindi

पेटीएम केवाईसी के विभिन्न प्रकार और फायदें – स्रोत: पेटीएम
अब आपने विभिन्न प्रकार की KYC के बारे में तो जान लिया हैं. और प्रत्येक KYC के फायदे और नुकसान के बारे में जान लिया हैं. आइये अब प्रत्येक KYC Verification का तरीका क्या है? उसे भी जान लेते हैं.

1. Min KYC करने का तरीका
सबसे पहले अपना Paytm App को Download करके Open कीजिए. और KYC Icon पर टैप कीजिए.
सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए. मतलब आप कौनसी ID से KYC करान चाहते हैं.
अब ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखिए.
आपने जो जानकारी लिखि हैं उसे Confirm करने के लिए Check Mark कीजिए. और Submit कर दीजिए.
Congratulation! आपने सफलतापूर्वक Self KYC Verification कर लिया हैं.

2. Self KYC और Aadhaar-Based KYC कराने का तरीका
Paytm App को Open कीजिए. और KYC Icon पर क्लिक कीजिए.
अपना आधार नम्बर लिखिए.
आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को लिखिए.
पहचान को Confirm कीजिए.
इसके बाद अपनी जानकारी भरीए. और Submit कर दीजिए.
Congratulation! आपने Aadhaar Based KYC सफलतापूर्वक कर ली है.

3. Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका
भारत की सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के बाद Aadhaar-Based KYC प्रक्रिया को बंद कर दिया गया हैं. और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Paytm Full KYC Complete करा सकते हैं.

Step: #1

सबसे पहले पेटीएम एप में जाकर अपना नजदीकि केवाईसी सेंटर का पता करें. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट को देखीए

Find Nearby KYC Center of Paytm in Hindi
अपने नजदीकि केवाईसी सेंटर का पता लगाईये

Step: #2
केवाईसी सेंटर मालूम करने के बाद कोई भी Government-Approved ID Proof लेकर यहाँ जाएं.

Government-Approved IDs


  • Voter ID
  • Driving Licence
  • Passport
  • NREGA Job Card


Step: #3
केवाईसी सेंटर पहुँचने के बाद ऑथोराईज एजेंट से अपनी केवाईसी अपग्रेड करने के लिए कहें और कुछ ही देर में एजेंट केवाईसी प्रक्रिया शुरु कर देगा. इस दौरान वह आपकी ID Proof का फोटों खींचेगा. इसके अलावा आपका पता, माता-पिता की जानकारी भी पूछेगा. तो इस कार्य में आप एजेंट का सहयोग करें.

Step: #4
ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक OTP आएगा. आप इसे एजेंट के साथ शेयर करके अपना Confirmation दें. और बस हो गया. कुछ ही समय के अंदर आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी.

आपने क्या सीखा?
हमने आपको बताया कि Paytm Wallet में KYC Verification कराने का तरीका क्या है? Paytm KYC Verification कराने के क्या फायदे है? Paytm Wallet को Upgrade कैसे करें?

यदि आपके मन में Paytm KYC Verification से संबंधित कोई भी प्रशन है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post