नमस्कार,दोस्तों अगर आपके होंठ तो सुंदर हों लेकिन होंठ गुलाबी होने की जगह फीके रंग वाले (Discolour) हों तो जरूर आपकी खूबसूरत मुस्कान और आपकी सुंदरता दोनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही परेशानी है तो आपकी परेशानी को दूर करने के लिए आज आपको हम होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
होठों पर कालापन आने का कारण – Causes of discolored lips in Hindi
कभी-कभी हमारे होंठ ज्यादा संवेदनशील एवं नाजुक होते हैं और चेहरे की तुलना में होंठ की त्वचा पतली होती है। चूंकि होठों में पसीने की ग्रंथियां नहीं पायी जाती हैं इसलिए इनकी अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत पड़ती है और होठों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित मॉश्चराइज करना पड़ता है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से होठों का रंग गुलाबी नहीं होता है और ये साफ नहीं दिखायी देते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं ये कारण
खराब जीवनशैली, धूम्रपान और खराब भोजन के साथ अधिक तनाव लेने से होठों का रंग प्रभावित होता है।
कम मात्रा में पानी पीने या शरीर में पानी की कमी (Dehydration) होने से होठों का रंग फीका हो जाता है।
होठों पर लगाए जाने वाले उत्पादों की अवधि खत्म हो जाने पर भी इसे इस्तेमाल करने से होठों पर कालापन आने लगता है। इसके अलावा खराब गुणवत्ता के उत्पाद भी होठों को रंगहीन कर देते हैं।
शरीर में खून की कमी (Anemia) और भारी मेकअप को रात में न उतारकर सोने की आदत से भी होठों पर प्रभाव पड़ता है।
अधिक देर तक धूप में रहने और प्रदूषण के कारण भी होंठो की रंगत खत्म हो जाती है।
होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे – Best Tips To Get Pink Lips Naturally In Hindi
1. मलाई में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी होंठ गुलाबी होते हैं।
2. होठों पर ग्लिसरीन, नीबू और गुलाब जल का मिश्रण रात में लगाकर सोएं आपको धीरे-धीरे इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
3. होंठों का कालापन दूर करने के लि्ए गुलाब जल, नीबू की बराबर मात्रा दही में मिलाकर लगाने से भी होठों की रंगत सुधरती है।
4. अनार के दानों को पीस लें। इस पेस्ट में मलाई मिलाकर फ्रिज में रख दें। इसे एक हफ्ते तक होंठों पर कई बार लगाएं
5. मलाई में नीबू मिलाकर इसमें शक्कर मिलाएं और इसको स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करें। होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगेंगे।
6. रात में हमेशा मेकअप हटाकर सोएं। होंठों पर लिपस्टिक लगी न छोड़ें। सुबह ब्रश करते वक्त टूथब्रश को होठों पर रगड़ें, इससे मृत त्वचा निकल जाएगी।
Pink Lips tips At Home Hindi
7. गुलाब में कई गुण होते हैं। गुलाब की पत्तिियों को पीसकर, इसके रस को शहद में मिलाकर होठों पर लगाने से होठ गुलाबी होते हैं।
8. गुलाब की पत्तिेयों को दूध में भिगोकर रखें। एक घंटे बाद इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में दो-तीन बार होठों पर लगाएं।
9. चीनी, शहद और नारियल का तेल मिलाकर रात के समय होंठों पर लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है।
10. खाने में चुकंदर, टमाटर और तरबूज सहित पोषक तत्वों का इस्तेमाल करें।
11. हल्दी में दूध मिलाकर लगाने से होंठों का कालापन दूर होता है।
12. होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सोने से होंठ नरम और गुलाबी होते हैं।
13. नाभि में सरसों का तेल लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है।
14. ग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर लगाने से भी होंठ गुलाबी होते हैं।
15. विटमिन ई कैपसूल को होंठों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद टिश्यू पेपर से छुड़ाकर लिप बाम लगा लें।
16. सबसे पहले तो अपनी दिनचर्या में पर्याप्त मात्रा में पानी शामिल करें, क्योंकि् होंठ गुलाबी होने पर अगर फटे हैं, तो ये जरा भी आकर्षक नहीं दिखेंगे। होंठ संवेदनशील होते हैं और नमी की कमी का असर इन पर सीधा दिखाई देता है। इसलि ए पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर इनकी देखभाल की शुरुआत की जा सकती है।
17. चुकंदर के टुकड़े को काटकर होठों पर मलने से होंठ का रंग गुलाबी होता है। आप चुकंदर का जूस पिएं, तो ये और भी फायदेमंद होगा।
19. एलोविरा जेल और चुकंदर का पाउडर मिलाकर रखें। इसे सोते वक्त होठों पर लगाएं।
होठों पर कालापन आने का कारण – Causes of discolored lips in Hindi
कभी-कभी हमारे होंठ ज्यादा संवेदनशील एवं नाजुक होते हैं और चेहरे की तुलना में होंठ की त्वचा पतली होती है। चूंकि होठों में पसीने की ग्रंथियां नहीं पायी जाती हैं इसलिए इनकी अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत पड़ती है और होठों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित मॉश्चराइज करना पड़ता है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से होठों का रंग गुलाबी नहीं होता है और ये साफ नहीं दिखायी देते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं ये कारण
खराब जीवनशैली, धूम्रपान और खराब भोजन के साथ अधिक तनाव लेने से होठों का रंग प्रभावित होता है।
कम मात्रा में पानी पीने या शरीर में पानी की कमी (Dehydration) होने से होठों का रंग फीका हो जाता है।
होठों पर लगाए जाने वाले उत्पादों की अवधि खत्म हो जाने पर भी इसे इस्तेमाल करने से होठों पर कालापन आने लगता है। इसके अलावा खराब गुणवत्ता के उत्पाद भी होठों को रंगहीन कर देते हैं।
शरीर में खून की कमी (Anemia) और भारी मेकअप को रात में न उतारकर सोने की आदत से भी होठों पर प्रभाव पड़ता है।
अधिक देर तक धूप में रहने और प्रदूषण के कारण भी होंठो की रंगत खत्म हो जाती है।
होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे – Best Tips To Get Pink Lips Naturally In Hindi
1. मलाई में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी होंठ गुलाबी होते हैं।
2. होठों पर ग्लिसरीन, नीबू और गुलाब जल का मिश्रण रात में लगाकर सोएं आपको धीरे-धीरे इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
3. होंठों का कालापन दूर करने के लि्ए गुलाब जल, नीबू की बराबर मात्रा दही में मिलाकर लगाने से भी होठों की रंगत सुधरती है।
Hoth Gulabi Karne Ke Nuskhe
4. अनार के दानों को पीस लें। इस पेस्ट में मलाई मिलाकर फ्रिज में रख दें। इसे एक हफ्ते तक होंठों पर कई बार लगाएं
5. मलाई में नीबू मिलाकर इसमें शक्कर मिलाएं और इसको स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करें। होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगेंगे।
6. रात में हमेशा मेकअप हटाकर सोएं। होंठों पर लिपस्टिक लगी न छोड़ें। सुबह ब्रश करते वक्त टूथब्रश को होठों पर रगड़ें, इससे मृत त्वचा निकल जाएगी।
Pink Lips tips At Home Hindi
7. गुलाब में कई गुण होते हैं। गुलाब की पत्तिियों को पीसकर, इसके रस को शहद में मिलाकर होठों पर लगाने से होठ गुलाबी होते हैं।
8. गुलाब की पत्तिेयों को दूध में भिगोकर रखें। एक घंटे बाद इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में दो-तीन बार होठों पर लगाएं।
9. चीनी, शहद और नारियल का तेल मिलाकर रात के समय होंठों पर लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है।
How To Get Pink lips Naturally In A Week
10. खाने में चुकंदर, टमाटर और तरबूज सहित पोषक तत्वों का इस्तेमाल करें।
11. हल्दी में दूध मिलाकर लगाने से होंठों का कालापन दूर होता है।
12. होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सोने से होंठ नरम और गुलाबी होते हैं।
पिंक लिप्स करने के उपाय
13. नाभि में सरसों का तेल लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है।
14. ग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर लगाने से भी होंठ गुलाबी होते हैं।
15. विटमिन ई कैपसूल को होंठों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद टिश्यू पेपर से छुड़ाकर लिप बाम लगा लें।
Hoth Ko Lal Kaise Kre | Hoth Ko Pink Kaise Kare
16. सबसे पहले तो अपनी दिनचर्या में पर्याप्त मात्रा में पानी शामिल करें, क्योंकि् होंठ गुलाबी होने पर अगर फटे हैं, तो ये जरा भी आकर्षक नहीं दिखेंगे। होंठ संवेदनशील होते हैं और नमी की कमी का असर इन पर सीधा दिखाई देता है। इसलि ए पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर इनकी देखभाल की शुरुआत की जा सकती है।
17. चुकंदर के टुकड़े को काटकर होठों पर मलने से होंठ का रंग गुलाबी होता है। आप चुकंदर का जूस पिएं, तो ये और भी फायदेमंद होगा।
19. एलोविरा जेल और चुकंदर का पाउडर मिलाकर रखें। इसे सोते वक्त होठों पर लगाएं।