Best Romantic Whatsapp Love Shayari in Hindi 2019

Romantic Whatsapp Love Shayari in Hindi
Whatsapp Love Shayar
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ

Lover's Love Shayari

वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है हमें
कैसे बताएं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है

True Romantic Hindi Love Shayari

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें

किसी से प्यार करो
और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है
जिसमें दवा नहीं लगती

Touching Hindi Love Shayari

नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए

Beautiful Shayari On Love

छुपाने लगा हूँ आजकल
कुछ राज अपने आप से
सुना है कुछ लोग मुझको
मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं

Best Hindi Mohabbat Love Shayari

थोड़ा मैं, थोड़ी तुम
और थोड़ी सी मुहब्बत
बस इतना काफी है
जीने के लिए

Best Hindi Romantic Love Shayari

इजहार ऐ मुहब्बत पे
अजब हाल है उनका
आखें तो रजामंद हैं
पर लब सोच रहे हैं

Best Love Shayari in Hindi

वो जो लाखों में एक होता है ना
मेरे लिए वो अनमोल शख्स हो तुम

Couple Love Shayari Images

तेरे रंग में ऐसे
रंगीन हो गए हैं हम
कि तेरे बिना जिंदगी के
रंग फीके लगने लगे

Cute Love Shayari for Lovers

इक झलक जो मुझे
आज तेरी मिल गयी
फिर से आज
जीने की वजह मिल गयी

Cute Love Shayari Images

नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए

Hindi Emotional Love Shayari

ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो

Hindi Love Shayari Pic for Her

कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना
इन्हें चलने दो ऐसे ही, इल्जाम ना देना
ऐसे ही रहने दो तुम, तिश्रीगी हर लफ्ज में
के अल्फाजों को मेरे अंजाम ना देना

Hindi Love Shayari True Shayri

मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम

Hindi Romantic Shayari On Love

उदास आपको देखने से पहले ये आँखें ना रहें
खफा हो आप हमसे तो हमारी साँसे ना रहें
अगर भूले से भी गम दिए हों हमने आपको
तो आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी ना रहें

Ishq Love Shayari Hindi

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो प्यार जी जीने की वजह बन जाता है

Love Couple Shayari Hindi

रखा करो नजदीकियां
जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं
फिर मत कहना चले भी गए
और बताया भी नहीं

Love Shayari on True Love

ये आखें हैं जो तुम्हारी
किसी गलज की तरह खूबसूरत हैं
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफा
तो शायर हो जाये

Lovely Hindi Love Shayari

एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो

Lovely Rose Romantic Shayari

जिंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है
जो आपके प्यार में हम पर चढ़ता है

Mohabbat Shayari on Love

सस्ता ना समझ ये इश्क का सौदा
तेरी हंसी के बदले पूरी जिंदगी दे रहा हूँ

Romantic Love Shayari for Couples in Hindi

फूल खिलते हैं बहारों का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है

Romantic Love Shayari for Whatsapp

जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मुहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है

Shayari On True Love

उदास नहीं होना क्यूंकि मैं साथ हूँ
सामने ना सही पर आसपास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ

Shayari True love Romantic

तेरे बाद किसी को
प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शौक है
आवारगी का नहीं

True Love Shayari for Her

खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही फूल से मुहब्बत की है

True Whatsapp Love Hindi Shayari

"आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज
ये कैसी मुहब्बत है जो तुम मुझसे करती हो"

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post