इस तरह करे अपने Whatsapp की DP Lock / Hide (आसान तरीका)

Tag : How To Hide Dp In Whatsapp From Few Contacts,How To Hide Whatsapp Profile Picture From A Certain Contact,How To Hide Others Profile Picture On Whatsapp,How To Hide Whatsapp Dp From Some Contacts Without Blocking,How To Hide Whatsapp Profile Picture Without Deleting Contact.

बहुत लोग अपने व्हाट्सप्प प्रोफाइल पर अपनी फोटो तो लगा लेते है, लेकिन साथ ही चाहते है कि इसे सिर्फ उनके फ्रेंड देखें। या कई लोग ये भी चाहते है कि उनके DP कोई ना देख पाए। अगर आप भी ऐसा चाहते है तो एक छोटी सी privacy setting से ये कर सकते है। तो चलिए जानते है कि अपना व्हाट्सप्प DP कैसे छुपाये ?
Whatsapp DP Lock / Hide कैसे करे (आसान तरीका)

व्हाट्सप्प DP लॉक / हाईड करने का आसान तरीका

इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये। फिर मेनू ऑप्शन (ऊपर तीन लाइन) में जाइये। मेनू ओपन होने पर  Settings को सेलेक्ट कीजिये –

Stap 1.
Settings में Account ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

Stap 2.
Account में Privacy ऑप्शन में जाइये –

यह भी पढ़े : How To Recharge Any Jio Number Using Myjio App {*New Trick in hindi*}

Stap 3.
Privacy में अलग अलग ऑप्शन दिखाई देगा। अपना DP hide करने के लिए Profile photo में जाइये –

Stap 4.
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा –

Everyone – इसे सेलेक्ट करने पर सभी को आपका DP दिखाई देगा।
My contacts – इसे सेलेक्ट करेंगे तो सिर्फ आपके कांटेक्ट लिस्ट के लोग ही आपके DP देख सकेंगे।
Nobody – इसे सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी DP नहीं देख सकेगा।
अपना whatsapp dp lock करने के लिए यहाँ Nobody ऑप्शन  को सेलेक्ट कीजिये।

यह भी पढ़े : Paytm Se Mobile Kaise Recharge Kare Hindi Me

जैसे ही अपना Profile photo को Nobody करेंगे, दूसरे लोगों को आपकी DP blank show करेगा।

इस तरह आप एक छोटी सी प्राइवेसी सेटिंग से अपना whatsapp dp hide कर सकते है। अगर आप अपना DP अपने कांटेक्ट लिस्ट के दोस्तों को दिखाना चाहते है, तो Profile photo में Nobody की जगह My contacts सेलेक्ट कीजिये।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!

यह भी पढ़े :  जानिए : Paytm Se Movie Ticket Kaise Book Kare?
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post