How to apply online for Up scholarship in hindi

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के ऐसे विद्यार्थी जिन की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। स्कॉलरशिप प्रदान करती है। Up Scholarship की सहायता से आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थी आसानी से अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब नया सत्र शुरू हो चुका हैं। इसी के साथ ही Up Scholarship फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जाने लगे हैं। ऐसे में यदि आप भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो यहां पर बताए जा रहे हैं आसान से तरीके का उपयोग करके आप Up Scholarship Form Online भर सकते हैं। और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
How to apply online for Up scholarship in hindi
Up Scholarship Form Online 2018-19 कैसे भरें –
ऑनलाइन यूपी Up Scholarship भरना थोड़ा कठिन है। लेकिन यदि आप सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरते हैं। तो आप आसानी से अपना फॉर्म फिलअप कर सकते हैं। इस फार्म को भरने के लिए आपको 3 स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा। जिनके बारे में यहां पर विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन करना –
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करके अपना पूरा बायोडाटा फिलअप करना और फिर फॉर्म सबमिट करना।
फॉर्म सम्मिट करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर कॉलेज में जमा करना।

Up Scholarship Form Online 2018-19 के लिए रजिस्ट्रेशन करना –
फर्स्ट स्टेप सबसे पहले आपको Up Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाना होगा। आप यहां पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

वेबसाइट पर जाने के बाद Student Option पर क्लिक करें । इसके ड्राप डाउन मेनू में से आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। अब आप अपने कास्ट के आधार पर फार्म को सेलेक्ट करें। यहां पर तीन कैटेगरी आपको मिलेंगी –

SC ST जर्नल
OBC और
माइनॉरिटी कैटेगरी
How to apply online for Up scholarship in hindi
अब आपके सामने  एक फॉर्म खुलकर आएगा | इससे आप पूरी सावधानी पूर्वक भरे। आप इस फॉर्म को भरने के लिए अपनी हाई स्कूल मार्कशीट का उपयोग करें। साथ ही आप इस फॉर्म में जो पासवर्ड डाल रहे हैं | उसे अच्छी तरह से कही लिख कर रख ले।

फार्म भरने के बाद आप submit पर क्लीक करे । submit होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशनहो जायेगा । साथ ही निचे दिखाई गई इमेज की तरह फॉर्म ओपन होगा। आप इसे प्रिंट कर ले या स्क्रीन शॉट लेकर सेव कर ले अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर रख ले ।

नोट – यदि आप अपने आप फॉर्म न भर पायें | तो कृपया गलत – सलत भरने की कोशिश न करें | अन्यथा बाद में आपको परेशानी हो सकती है | साथ ही हो सकता है , आप को स्कालरशिप मिल भी न पाए | इसलिए सावधानी बरतें |
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post