पेट्रोल पंप बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय माना जाता है। अगर आप एक सही जगह पर पेट्रोल पंप (Petrol pump dealership) खोलते हैं तो काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। देश में कई लोग ऐसे हैं, जो पेट्रोल पंप के मालिक बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इसलिए हम पेट्रोल पंप खोलने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।
2.पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास जमीन होना जरूरी है। अगर जमीन आपकी खुद की नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
3. आप अपने परिवार के किसी सदस्य की जमीन को लेकर भी पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।
4.लीज पर ली गई जमीन के लिए lease agreement होना अनिवार्य है। साथ ही Registered sales deed या lease deed भी होनी चाहिए।
5.जमीन green belt में नहीं होनी चाहिए।
6.जमीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना होगा और उसे गैर कृषि भूमि में लाना होगा।
7.आपके पास जमीन के पूरे डॉक्युमेंट्स और नक्शा होना चाहिए।
यह कंपनियां नया पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए विज्ञापन देती रहती है. आप चाहे गांव में हो या फिर आप शहर में हो यदि आपके पास पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए जगह है तो आपको पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का लाइसेंस (Petrol Pump licenses) आसानी से मिल सकता है
डीजल (Diesel)
इसी तरह से यदि आप 4 से 5 हजार लीटर डीजल (Diesel) 1 दिन में बेच लेते हैं, तो इतनी ही कमाई आपको उससे भी हो सकती है. इस प्रकार पेट्रोल पंप का कारोबार अच्छा बिजनेस है. हालांकि इसको शुरू करने में कुछ ज्यादा ही पैसा लगाना पड़ता है. लेकिन एक बार पैसा लगाने के बाद अच्छा पैसा कमाने का मौका रहता है.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!
![]() |
Patrol Pump |
महत्वपूर्ण जानकारी : कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप
1.पेट्रोल पंप मालिक बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। साथ ही आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं तक की एजुकेशन पूरी होनी चाहिए।2.पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास जमीन होना जरूरी है। अगर जमीन आपकी खुद की नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
3. आप अपने परिवार के किसी सदस्य की जमीन को लेकर भी पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।
4.लीज पर ली गई जमीन के लिए lease agreement होना अनिवार्य है। साथ ही Registered sales deed या lease deed भी होनी चाहिए।
5.जमीन green belt में नहीं होनी चाहिए।
6.जमीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना होगा और उसे गैर कृषि भूमि में लाना होगा।
7.आपके पास जमीन के पूरे डॉक्युमेंट्स और नक्शा होना चाहिए।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कोनसी कम्पनी से संपर्क करे ?
- इंडियन ऑयल (Indian Oil),
- भारत पेट्रोलियम (HP),
- रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance petroleum) (Reliance Industries) आदि |
यह कंपनियां नया पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए विज्ञापन देती रहती है. आप चाहे गांव में हो या फिर आप शहर में हो यदि आपके पास पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए जगह है तो आपको पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का लाइसेंस (Petrol Pump licenses) आसानी से मिल सकता है
![]() |
HP Petrol Pump | How To Put Petrol Pump In Our Land |
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनियां निकालती हैं लाइसेंस
Petrol Pump License:पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए सबसे पहले आपको विज्ञापन देखने होंगे, क्योंकि पेट्रोलियम कंपनी लगातार अखबारों में और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देती रहती हैं. इसमें वह बताती हैं कि उन्हें कौन सी जगह पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना है. जैसे ही आपके क्षेत्र के लिए विज्ञापन निकले आप उसमें दिए पते पर आवेदन करें.
पेट्रोल (Petrol) में कितना मुनाफा ( Petrol Pump Dealership Profit )
पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सभी खर्च को हटा दें, तो उसके बाद भी आपको पेट्रोल (Petrol) बेचने पर 1 लीटर पर 2 या 3 रुपए बचता है. इस तरह से अगर एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल (Petrol) बेचते हैं, तो आपको रोज औसतन 10 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है. यानी इस प्रकार महीने में करीब 3 लाख रुपए तक की कमाई.डीजल (Diesel)
इसी तरह से यदि आप 4 से 5 हजार लीटर डीजल (Diesel) 1 दिन में बेच लेते हैं, तो इतनी ही कमाई आपको उससे भी हो सकती है. इस प्रकार पेट्रोल पंप का कारोबार अच्छा बिजनेस है. हालांकि इसको शुरू करने में कुछ ज्यादा ही पैसा लगाना पड़ता है. लेकिन एक बार पैसा लगाने के बाद अच्छा पैसा कमाने का मौका रहता है.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!
TAG : Land Area Required For Petrol Pump,Petrol Pump Dealership
Profit,Petrol Pump License Cost,New Petrol Pump Dealership 2019,Hp
Petrol Pump Requirements. Petrol Pump Information In Hindi,Petrol Pump In
Hindi,Reliance Petrol Pump Kaise Khole,Petrol Pump Kholne Me Kitna Paisa
Lagega,Petrol Pump Lagane Ka Kharcha,Petrol Pump Ka Licence Kaise Milta
Hai,Petrol Pump Ke Liye Loan,Petrol Pump Ke Liye Kitni Zameen Chahiye.