Top 5 IT Companies in India भारत की टॉप 5 IT कंपनियां (List of Companies in India)

भारत की टॉप  5 IT कंपनियां, जहां हर कोई करना चाहता है जॉब
आईटी कंपनी यानी कि सॉफ्टवेयर कंपनी दो तरह की होती हैं एक तो सर्विस बेस्‍ड कंपनियां और दूसरी प्रोडक्‍ट बेस्‍ड कंपनियां। यहां पर आपको हम 2017-18 की भारत की 10 सर्विस बेस्‍ड कंपनियों के बारे में बताएंगे। हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और कंप्‍यूटर और आईटी आधारित स्‍टूडेंट्स एक न एक बार इन कंपनियों जरुर काम करना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में।
Top 5  IT Companies in India

 
टीसीएस (TCS)
टीसीएस (TCS) भारत के टॉप 5 आईटी कंपनियों में से नंबर 1 पर है टीसीएस यानि कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही है। इस कंपनी की स्‍थापना 1968 में टाटा ग्रुप के द्वारा की गई थी। जेआरडी टाटा इसके पहले चेयरमैन थे। 45 देशों में लगभग 36,000 कर्मचारियों की एक फैाज यहां पर काम करती है। पिछले क्‍वार्टर के हिसाब से इस कंपनी की कुल रेवेन्‍यु 116,772 करोड़ है। इनकी नेट इनकम 26,094 करोड़ है।

Read: Top 10 Mobile Companies In The World 2019 In Hindi
Top 5  IT Companies in India 

 
इंफोसिस
इंफोसिस यह कंपनी 1981 में पुणे, महाराष्‍ट्र में 7 इंजीनियरों के साथ शुरु की गई थी। अब इसका हेडक्‍वार्टर बैंगलोर में है और 1993 में यह लिस्‍टेड कंपनी बन गई। पिछले चार तिमाहियों में कंपनी का कुल राजस्व 67,915 करोड़ है, जिसमें 14,347 करोड़ की कुल शुद्ध आय है। NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस थी।
         
Top 5  IT Companies in India
विप्रो कंपनी   
विप्रो की स्‍थापना अजीम प्रेमजी के द्वारा की गई थी जो कि आईटी बिजनेस में 1981 में शामिल हुई। कंपनी के पास पिछले चार तिमाहियों में कुल 54,683 करोड़ रुपये का राजस्व है, जिसकी कुल शुद्ध आय 8,49 9 करोड़ है।


 
Read: The Top 50 Engineering Colleges in India

Top 5  IT Companies in India
HCL       
टेक्‍नोलॉजी एचसीएल की स्थापना 1976 में शिव नाडर ने की थी। आज एचसीएल इंटरप्राइजेज में तीन कंपनियां- एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचसीएल हेल्थकेयर और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स शामिल हैं। कंपनी के 115,000 से अधिक कर्मचारियों के एक मजबूत कर्मचारियों की संख्या है और 30 से अधिक देशों में काम करती है, जो इसे एक मजबूत वैश्विक ब्रांड बनाता है।

 
Read: Top 10 Bikes In India Under 60000 In Hindi Language

Top 5  IT Companies in India
टेक महिंद्रा 
टेक महिंद्रा को पहली बार 1986 में महिंद्रा समूह और ब्रिटिश टेलिकॉम के बीच संयुक्त वेंचर के रूप में स्थापित किया गया था। कंपनी 18 अरब डॉलर महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है और आज 90 देशों में 117,000 लोगों का कार्यबल है। कंपनी के पास पिछले चार तिमाहियों में कुल 28,527 करोड़ रुपये का राजस्व है, जिसकी कुल शुद्ध आय 3,192 करोड़ है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post