Whatsapp Par Mobile Number Change Kaise Kare

Whatsapp Account पर mobile number change करने या बदलने की जरुरत सभी को पड़ ही जाता है। किसी एक ही mobile number से हमेशा whatsappp account चलाना संभव नहीं है। लेकिन हमारे पहले नम्बर पर महत्वपूर्ण whatsapp group होते है, जिन्हें हम खोना नहीं चाहते। ऐसे में हम चाहते है कि हमारा नंबर भी change हो जाये और सभी groups भी रहे।  हम बिना डेटा क्लिअर किये और बिना uninstall किये भी mobile number change  सकते है। इस पोस्ट में आपको whatsapp account पर नंबर बदलने की जानकारी दे रहा हूँ, जिससे आपका एक भी ग्रुप और चैट नहीं जायेगा। यानि सभी whatsapp group और चैट आपके पास ही रहेंगे।
Whatsapp Par Mobile Number Change Kaise Kare | How To Change No In Whatsapp

Whatsapp Account का mobile Number change करने की पूरी जानकारी

Step 1.
वैसे mobile number change करना बहुत simple है। इसके लिए बस आपको कुछ ही समय लगेंगे। तो चलिए शुरू करते है। सबसे पहले अपना whatsapp ओपन कीजिये। मेनू (ऊपर राईट साईड में तीन डॉट) पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े : इस तरह करे अपने Whatsapp की DP Lock / Hide (आसान तरीका)

Step 2.
अब नीचे आपको Settings का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Step 3.
Next Account का विकल्प मिलेगा। इस पर जाएँ।

Step 4.
इसके बाद आपको Change Number पर जाना है।

यहाँ आपको mobile number change करने से क्या होगा ? इसकी जानकारी मिलेगा। यहाँ आप सिंपल NEXT पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़े : How To Recharge Any Jio Number Using Myjio App {*New Trick in hindi*}

STEP 5.
यहाँ से आपको नंबर बदलना है। पहले old phone number में अपना पुराना नंबर भरें। यानि जिसे बदलना चाहते है। इसके बाद new phone number में नया नंबर भरें। यानि जिसे अभी रखना चाहते है। इस तरह दोनों नंबर ध्यान से चेक करके ऊपर Done पर क्लिक कर दें।

 एक बात का ध्यान रखें कि नंबर बदलने से पहले अपने नये नंबर को हैंडसेट में लगा लें। जिससे sms या call के द्वारा वेरीफाई किया जा सके। इस तरह हम बहुत आसानी से अपने whatsapp account का mobile number change कर सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!

यह भी पढ़े : Paytm Se Mobile Kaise Recharge Kare Hindi Me

Tag :How To Change Number In Whatsapp Group,What Happens When You Change Your Number On Whatsapp,Whatsapp Number Kaise Badle,Jio Phone Me Whatsapp Number Kaise Change Kare,Jio Phone Me Whatsapp Number Kaise Badle,Jio Phone Ka Whatsapp Number Kaise Change Kare,Jio Phone Mein Whatsapp Number Kaise Change Kare.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post