मस्से हटाने के 10 घरेलू नुस्खे | Masse Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi

आमतौर पर गर्दन, हाथ, पीठ व शरीर के दूसरे हिस्से पर होनेवाले मस्से भले ही तक़लीफ़देह न हों, पर देखने में बड़े ही भद्दे  लगते हैं. आइए, जानते हैं भद्देू से लगनेवाले इन मस्सों को हटाने के कुछ घरेलू उपाय.

Masse Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi | मस्से हटाने के उपाय

Masse Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi


1.प्याज़ का रस (Masse Hatane Ke Upay)
प्याज़ का रस निकालकर सुबह शाम नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से वे ग़ायब हो जाते हैं.

2.फ़्लॉस (Masse Hatane Ke Tarike)
मस्सों पर फ़्लॉस बांधना भी मस्से हटाने का एक तरीक़ा है. मस्सों को फ़्लॉस से बांधने से उन तक रक्त का प्रवाह नहीं हो पाता, इससे मस्से सूखने लगते हैं. आप पाएंगे कि उनका रंग भी बदल जाता है. कुछ दिनों बाद वे सूखकर गिर जाते हैं.

यह भी पढ़े : Control high blood pressure without medication हाई बीपी से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे देंगे आपको आराम

3.अगरबत्ती से जलाना (Massa Hatane Ka Upay)
 मस्से हटाने का एक तरीक़ा है, उन्हें अगरबत्ती से जलाना. अगरबत्ती लें और उसके जलते हुए हिस्से को मस्से से स्पर्श करें. 8-10 बार ऐसा करने से मस्सा सूखकर झड़ जाता है. सावधानी यह रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर ही हो, अन्यथा त्वचा जल सकती है.

4.बरगद के पत्ते (Masse Hatane Ke Upay)
 बरगद के पत्तों का रस भी मस्सों के उपचार में काफ़ी असरदार होता है. बरगद के रस को त्वचा पर लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम हो जाती है और मस्से झड़ जाते हैं.

यह भी पढ़े : दस्त (लूस मोशन) रोकने के घरेलू इलाज और उपाय – Loose Motion (Dast) Home Remedies in Hindi

5.आलू (Masso Ka Desi Ilaj)
तुरंत काटा हुआ आलू मस्सों पर लगाने से बड़ा फ़ायदा होता है. आलू को काटें और तुरंत उसकी फांक मस्सों पर रगड़ें. दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैं.

6.अलसी के बीज (Masse Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi)
अलसी के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.

7.ऐप्पल साइडर (How To Remove Massa In 5 Day In Hindi )
थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.

यह भी पढ़े : होठों को गुलाबी करने के उपाय | Pink Lips tips At Home Hindi

8.बेकिंग सोडा और अरंडी ( Remove Massa Tips In Hindi)
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें. अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

9.लहसुन ( Chahre Ke Masse Ko Kaise Hataye )
 लहसुन की कली को छीलकर उसे काट लें. ‌उसके बाद इसे मस्से की जगह पर रगड़िए. कुछ ही दिनों में मस्से सूखकर गिरने लगेंगे.

10.अनन्नास ( Massa Hatane Ka Asan Gharelu Upay)
ताजा कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में कारकर है. मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता है!

यह भी पढ़े : दांतों का पीलापन दूर करे कुछ इस तरह | Teeth Whitening Tips In Hindi

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हेतो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे और कमेंट में अपना सवाल और सुजाव जरुर दे! और हमारे साथ इसी तरह बने रहे यहाँ आपको अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त होगी!
आपका अमूल्य समय देने के किये धन्यवाद्!

Tag : Masse Hatane Ke Upay,Masse Hatane Ke Tarike,Masse Hatane Ki Cream,Til Hatane Ke Upay Hindi Me,Masse Ki Dawa Patanjali,Masse Ki Cream Ka Name,Massa Hatane Ka Upay,Masse Ka Homeopathic Ilaj, Masse Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi,Masse Ki Dawa Patanjali,Masse Hatane Ke Upay,Masso Ka Desi Ilaj, चुटकियों में हटाये अपने चेहरे से मस्से,चेहरे से तिल और मस्से हटाने के 10 आसान तरीके
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post