पसीने की बदबू कैसे हटाये,पसीने की बदबू दूर करने के तरीके,शरीर से बदबू क्यों आती है,शरीर
की दुर्गंध,पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन,Underarms Ki Badbu,Sarir
Se Badbu Kyu Aati Hai,Tan Ki Durgandh Ke Upay,Pasine Se Badbu Aana,Paseene Ki
Badbu Ke Upay,Paseene Ki Boo Door Karna, home remedies for over sweating.
Paseene Ki Badbu Ke gharelu Upay In Hindi
![]() |
Paseene Ki Badbu Ke gharelu Upay In Hindi |
पसीने की बदबू यह एक ऐसा अभिश्राप है जिसके चलते आप ना तो किसी चर्चा का हिस्सा बन पाते हैं और ना ही किसी सोशल जगहों पर खुलकर बातचीत कर पाते हैं। जिन लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है उनके लिए हर हाल में डियो लगाना जरूरी हो जाता है। जब डियो लगाए हुए बहुत देर हो जाती है या पसीना काफी आता है उस वक्त डियो की खुशबू, बदबू में बदल जाती है और सिर दर्द होने लगता है। आज हम आपको 4 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें आप गर्मियों में डियो की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
1.नींबू से करें बदबू दूर
पसीने की बदबू दूर करने के लिए नींबू सबसे असरदार विकल्प है। रोजाना नहाने के पानी में कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर नहाने से पसीने की बदबू दूर होती है। इसके अलावा जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपका डियो खत्म हो गया है तो उस स्थिति में भी आप नींबू को अपनी बगल में रगड़ सकते हैं। आप खुद देखेंगे कि ये उपाय करने से पसीने की बदबू काफी हद तक दूर हो गई है। नींबू शरीर के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ ही स्किन के pH लेवल को भी एडजस्ट करता है।
2.हैंड सैनीटाइजर है कारगार
गर्मियों में बढ़ती पसीने की बदबू को दूर करने का एक अच्छा विकल्प हैंड सैनीटाइजर भी है।
डियो की जगह हैंड सैनीटाइजर को भी अंडरआर्म्स पर लगाया जा सकता है। इससे शरीर की दुर्गंध दूर होने के साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं।
3.बेकिंग सोडा
खाने के व्यंजनों में बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के अलावा इससे पसीने की बदबू को भी खत्म किया जा सकता है। जी हां, बेकिंग सोडा हमारी बॉडी से पसीने को कम करके हमें कई घंटो तक बदबू से दूर रखता है। आपको अपने शरीर के जिस अंग से बदबू का ज्यादा आभास होता है वहां एक चम्मच बेकिंग सोडा को ताजे नींबू के रस में मिलाकर लगाएं। बहुत जल्दी आराम मिलेगा।